{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Aaj ka rashifal: शनिवार के दिन मकर राशि वालों की प्रतिष्ठा को पहुंच सकती है ठेस, रहें सावधान

 

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....

मेष राशि

मेष राशि (mesh rashi): आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा प्रदर्शन रहेगा. ऑफिस में सफलता मिलेगी. क्रोध पर नियंत्रण बनाकर रखना होगा. धैर्य बनाकर रखें. आज किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाए. माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा.

उपाय: आज लोगों की मदद करें.

वृष राशि

वृष राशि (vrish rashi): आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा. आप परिवार में किसी मांगलिक उत्सव के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. परिवार में छोटे बच्चे भी मौज मस्ती करेंगे. संतान के भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने की सोच सकते हैं. जीवन साथी से सलाह मशवरा करके करना बेहतर रहेगा. आपकी आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी.

उपाय: लाल कपड़े में जौ बांधकर दक्षिण कोण में रख दें. उपाय: आज हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. हनुमान जी को मीठी रोटी का भोग लगाएं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि (mithun rashi): आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से सफलता दिलाने वाला रहेगा. विद्यार्थियों के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयास सफल होंगे. जो लोग नौकरी में कार्यरत है उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. यदि किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो वह उसके लिए भी समय निकालना में कामयाब रहेंगे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को लेकर आपके जीवन साथी से वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

उपाय: दान व पुण्य करें.

कर्क राशि

कर्क राशि (kark rashi): आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उनके रिश्ते में आज मजबूती आएगी. व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा. परिवार में लंबे समय से सदस्यों के साथ चले आ रहे मतभेद समाप्त होंगे. खर्चे आसानी से निकलेंगे. आज परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं.

उपाय: नारियल घर के मंदिर में रखें.

सिंह राशि

सिंह राशि (Singh Rashi): आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों भरा रहेगा. आज मन से कार्य करेंगे. आज आलसी स्वभाव बना रहेगा. आज आपकी किसी पैतृक संपत्ति का बंटवारा हो सकता है. परिवार में आप किसी पूजा पाठ का आयोजन भी कर सकते हैं. वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें. आपके लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आपको अपने किसी परिजन से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आपकी कोई कीमती वस्तु चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें. आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, जिन पर विश्वास करने से पहले आपको सावधान होगा. सिंह राशि (Singh Rashi): आज के राशिफल के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मकता भरा रहेगा. आपकी कार्यकुशलता के कारण आपको तरक्की हासिल होगी. लोगों की नजरों में आप एक सफल व्यक्तित्व के रूप में जगह बनाएंगे. परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें. किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा के योग बन रहे हैं.

उपाय: पर्स में मोर पंख रखें. आज पक्षियों को दाना अवश्य डालें. उपाय: आज हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करें. हनुमान जी को रोटी का भोग लगाएं.

कन्या राशि

कन्या राशि (kanya Rashi): आज का दिन आपके लिए खर्चीला रहेगा. अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी. आज आप अपनी कुछ परेशानियां अपने मित्रों से साझा करेंगे. कड़वे व्यवहार से बचना होगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज पदोन्नति मिल सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. आज पैर दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

उपाय: कन्याओं को उपहार दें.

तुला राशि

तुला राशि (Tula rashi): आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा. आज आपको आपके परिवार का कोई सदस्य समय पर मदद करने के लिए मना कर सकता है. व्यवसाय में आपको निवेश करने से पहले बहुत सोच विचार करना होगा. आज सट्टेबाजी में धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको उसमें भी सावधान रहना होगा. जीवन साथी से आपकी  काफी समस्याएं हल होंगी. आज अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

उपाय: मांसाहारी भोजन के सेवन से बचें. आज गणेश जी की आरती करें. उपाय: पीपल के 5 पत्ते तोड़ कर घर में लाएं और पूजा स्थल पर रख दें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा. आपको विद्यार्थियों का पढ़ाई में खूब मन लगेगा और वह परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे। व्यवसाय में आपको छोटा-मोटा नुकसान हो सकता है. जिसका आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जीवन साथी की ओर से कोई सरप्राइज मिल सकता है. आपको संतान की संगति पर नजर रखें अन्यथा किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं.

उपाय: घर में तुलसी लगाएं.

धनु राशि

धनु राशि (dhanu rashi): आज का दिन आपके पारिवारिक रिश्तों में मधुरता लाएगा. परिवार में सदस्यों की आपसे कोई नोकझोंक हो सकती है. आप किसी पूजा पाठ का आयोजन भी कर सकते है. आध्यात्मिक कारणों में आपका मन लगेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होने से आप अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे. परिवार के सदस्यों को कहीं मंदिर घुमाने लेकर जा सकते हैं.

उपाय: मनी प्लांट का पौधा लगाएं.

मकर राशि

मकर राशि (Makar Rashi): आज आपको सावधानी से चलना होगा. आज कार्य क्षेत्र में कोई व्यक्ति आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा सकता है. आज कोई वाद-विवाद हो सकता है. अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें. संतान के लिए यदि आप किसी नए व्यवसाय में हाथ आजमाने की सोच रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा आज पूरी होगी. आपको माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा.

उपाय: गाय को गुड़ खिलाएं.

कुंभ राशि

कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अधिकारियों से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है. आज ऑफिस में मन लगाकर काम करना होगा. परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं. आज दान के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. वैवाहिक जीवन में यदि कोई कलह चल रहा थी, तो आज वह समाप्त होगी.

उपाय: घर में नमक डालकर पोछा लगाएं.

मीन राशि

मीन राशि (Meen Rashi): आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बीतेगा. किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है. आप आज किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होंगे. आज उधार देने से बचना होगा. रोजगार की तलाश में फिरने वाले जातक सफल होंगे.

उपाय: ईशान कोण में पानी से भरा घड़ा रख दें.