{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Aghan vrat or tyohar 2022: इस महीने में मनाएं जाएंगे कई सारे प्रमुख व्रत और पर्व, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

Aghan vrat or tyohar 2022: दिवाली के बाद से अगहन यानि मार्गशीर्ष का महीना शुरू हो जाता है. इस महीने में प्रमुख रूप से भगवान श्री कृष्ण का बांके बिहारी अवतार अस्तित्व में आया था, इसलिए इस महीने का नाम मार्गशीर्ष पड़ा. इतना ही नहीं, इस महीने में ही भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था.

यही कारण है कि हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. मार्गशीर्ष के महीने में मुख्य रूप से तीर्थ स्नान और दीप दान का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है, जिस कारण इस महीने में लोग गंगा जैसी पवित्र नदियों में स्नान इत्यादि करते हैं.

इस महीने की शुरुआत देवउठनी एकादशी के बाद से हो गई है, जोकि 8 दिसंबर तक रहेगा. अगर आप इस महीने में पुण्य कमाना चाहते हैं, तो आपको विष्णु भगवान के साथ शंकर भगवान, कृष्ण जी, गणेश जी, चंद्रमा, लक्ष्मी माता और शंख की विधिवत पूजा करनी चाहिए, इससे आपको लाभ होता है.

Image Credit:- thevocalnewshindi

यहां पढ़े अगहन महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार (Aghan vrat or tyohar 2022)

ये भी पढ़ें:- अगहन के महीने में श्री कृष्ण के साथ जरूर करें इन देवी-देवताओं की उपासना, जीवन में दस्तक देंगी खुशियां

12 नवम्बर संकष्टी चतुर्थी
16 नवम्बर काल भैरव अष्टमी
20 नवम्बर उत्पन्ना एकादशी
22 नवम्बर मासिक शिवरात्रि व्रत
23 नवम्बर मार्गशीर्ष अमावस्या

Image Credit:- wikimedia

27 नवम्बर विनायक चतुर्थी
28 नवम्बर विवाह पंचमी
3 दिसंबर मोक्षदा एकादशी
7 दिसंबर भगवान दत्तात्रेय की जयंती
8 दिसंबर अगहन पूर्णिमा