Vastu for home: अपने घर पर भूल से भी ना पड़ने दें इनकी छाया, वरना हो जाता है अनर्थ

 
Vastu for home: अपने घर पर भूल से भी ना पड़ने दें इनकी छाया, वरना हो जाता है अनर्थ

Vastu for home: वास्तु शास्त्र में हमारे जीवन को ठीक तरह से व्यतीत करने से जुड़े कई एक नियम बताए गए हैं. आज भी वास्तु के नियम व्यक्ति यदि अपने जीवन में उचित तरीके से मानता है, तो वह अपने जीवन में सुख, शांति, समृद्धि पाता है, ऐसे में यदि आप भी वास्तु के नियमों का ध्यान रखते हैं,

तो आपको भी अपने जीवन में तरक्की प्राप्त होती है. इसी तरह से वास्तुशास्त्र में कुछ एक ऐसी बातों के बारे में बताया गया है, कि यदि आपके घर पर भी उपरोक्त चीजों की छाया पड़ जाए, तो आपके जीवन में ऐसा होना अपशकुन माना जाता है. तो चलिए जानते हैं…

Vastu for home: अपने घर पर भूल से भी ना पड़ने दें इनकी छाया, वरना हो जाता है अनर्थ
Image credit:- thevocalnewshindi

घर पर भूल से भी ना पड़ने दें इनकी छाया…

कभी भी अपने घर के नजदीक में मंदिर नहीं बनाना चाहिए, इतना ही नहीं वास्तु के अनुसार घर के आस पास कभी भी दुर्गा या चंडी देवी का मंदिर नहीं होना चाहिए, ऐसे में भी इन मंदिरों की छाया आपके घर पर पड़ती है तो इससे आपके लिए बेहद शुभ माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

आपके घर के मुख्य द्वार के सामने कभी भी विष्णु भगवान, शिवजी, ब्रह्मा और सूर्य का मंदिर नहीं होना चाहिए. ऐसा होना वास्तु में बेहद अशुभ माना गया है.

Vastu for home: अपने घर पर भूल से भी ना पड़ने दें इनकी छाया, वरना हो जाता है अनर्थ
Image credit:- thevocalnewshindi

कभी भी वास्तु के मुताबिक घर के मुख्य द्वार के सामने कुआं, खाई, दीवार, पेड़, मंदिर इत्यादि की छाया नहीं पड़नी चाहिए, और ना ही आपके घर के सामने गंदगी होनी चाहिए, इसका आपके जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है.

वास्तु की माने तो आपके घर के समीप उत्तर पूर्व और ईशान दिशा में कोई भी बड़ा पत्थर, खंभा या बड़ी चट्टान मौजूद नहीं होनी चाहिए, इसे बेहद खराब माना जाता है.

ये भी पढ़ें:- क्या वास्तव में दीपक का बुझना होता है अपशगुन, जानिए

इस प्रकार आपको वास्तु के मुताबिक इन चीजों की छाया अपने घर पर नहीं पड़ने देनी है, अन्यथा इसका आपके जीवन पर नकारात्मक असर देखने को मिलता है.

Tags

Share this story