Annapurna Jayanti 2022: इस दिन इन उपायों से करें अन्न की देवी को प्रसन्न, भूल से भी ना करें ये काम

 
Annapurna Jayanti 2022: इस दिन इन उपायों से करें अन्न की देवी को प्रसन्न, भूल से भी ना करें ये काम

Annapurna Jayanti 2022: हर साल मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि को अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है. अन्नपूर्णा माता हिंदू धर्म में अन्न की देवी की तौर पर पूजी जाती हैं. माता अन्नपूर्णा मां पार्वती का अवतार मानी गई है,

जो कि अपने उन भक्तों पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे हैं, जो कि अपने जीवन में सदैव अन्य का सम्मान करते हैं. इतना ही नहीं जो व्यक्ति और महिलाएं रसोई घर में माता अन्नपूर्णा माता की विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं,

उनके जीवन में कभी भी अन्य की कमी नहीं होने पाती. साथ ही उनका जीवन सदैव सुख शांति और समृद्धि का से व्यतीत होता है. ऐसी में अन्नपूर्णा जयंती जो कि इस बार 8 दिसंबर को मनाई जाएगी,

Annapurna Jayanti 2022: इस दिन इन उपायों से करें अन्न की देवी को प्रसन्न, भूल से भी ना करें ये काम
Image Credit:- thevocalnewshindi

इस दिन माता अन्नपूर्णा को प्रसन्न करने के लिए आपको किन कामों को करना चाहिए, साथ ही किन कामों को करने की मनादि है, इस बारे में बताने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

माता अन्नपूर्णा की की पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

अन्नपूर्णा जयंती वाले दिन सुबह सूर्योदय के समय उठकर स्नानादि से निर्वत हो जाए. इसके बाद रसोईघर को साफ करके गंगाजल से शुद्ध कर लें.

इसके बाद रसोई में चूल्हे पर चावल, कुमकुम और हल्दी चढ़ाएं.इसके बाद माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना करें और दीपक जलाएं.

Annapurna Jayanti 2022: इस दिन इन उपायों से करें अन्न की देवी को प्रसन्न, भूल से भी ना करें ये काम
Image Credit:- thevocalnewshindi

भगवान शिव और माता पार्वती के अवतार अन्नपूर्णा माता से हमेशा आपके घर के अन्न भंडार भरे रहें, ऐसी कामना करें.

अन्नपूर्णा जयंती वाले दिन जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना खिलाने से, और भोजन का दान करने से देवी अन्नपूर्णा आपके जीवन में सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं.

ये भी पढ़ें:- घर में ना होने पाए कभी अन्न की कमी तो ऐसे कीजिए अन्नपूर्णा माता को प्रसन्न

अन्नपूर्णा जयंती वाले दिन ना करें ये काम

इस दिन भूल से भी अन्न का अपमान ना करें. अन्नपूर्णा जयंती वाले दिन घर आए मेहमानों को भूखे पेट न भेजें, अन्न पूर्णा जयंती वाले दिन धोखे से भी नमक का दान ना करें, संभव हो तो आज के दिन तामसी भोजन करने से बचें. आज के दिन साफ सफाई करना ना भूलें.

Tags

Share this story