कलाकारों ने एक और पांच रुपए के 60,000 सिक्कों से बनाया श्री राम का अद्भुत चित्र

 
कलाकारों ने एक और पांच रुपए के 60,000 सिक्कों से बनाया श्री राम का अद्भुत चित्र

Ram Mandir: प्रभु श्री राम के लिए अपने मन में श्रद्धा रखने वाले कर्नाटक के बेंगलुरू में कलाकारों ने कुछ अनोखा कर दिखाया है. इन कलाकारों ने एक रुपए और पांच रुपए के सिक्कों से भगवान राम का भव्य चित्र बनाया है. कलाकारों ने बताया कि 60,000 सिक्कों से इस चित्र को बनाया गया है. इसमें दो लाख रुपये के सिक्के लगे हैं. इस चित्र को देखने के लिए यहां काफी लोगों की संख्या एकत्र हो रही है.

भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में(Ayodhya) राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य चल रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा द्वारा धन एकत्र करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें सभी लोग अपनी भागीदारी दे रहे हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1365083204676296709

जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु में एक संगठन ने भगवान राम का यह चित्र बनाया है. इस संगठन का नाम राष्ट्र धर्म ट्रस्ट है. राष्ट्र धर्म ट्रस्ट ने बेंगलुरु शहर में लालबाग पश्चिम गेट के पास भगवान राम की यह सर्वशक्तिमानचित्र बनाया है. इसे यहां पर दर्शकों के लिए रखा गया है. इस चित्र के बारे में एक कलाकार ने बताया कि इस मास्टरपीस को बनाने के लिए एक रुपये और पांच रुपये के कुल 60,000 सिक्कों का इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस चित्र में दो लाख रुपये लगे हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की Ayushi Soni की मेहनत लाई रंग, भारतीय टी-20 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन

Tags

Share this story