Astrology: शरीर के अंगों का फड़कना देता है जीवन में होने वाले बदलावों का संकेत, जरूर जानें...

 
Astrology: शरीर के अंगों का फड़कना देता है जीवन में होने वाले बदलावों का संकेत, जरूर जानें...

Astrology: ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है, जो व्यक्ति से जुड़े विभिन्न प्रकार की बातों का उल्लेख करते हैं. इसमें व्यक्ति के शरीर से जुड़े शुभ और अशुभ संकेतों को भी बताया गया है. अक्सर आपने देखा होगा कि, हमारे बड़े बुजुर्ग आंखों का फड़कना भी अशुभ मानते हैं. कई लोग आंख फड़कने को अपशगुन भी मानते हैं.

ये भी पढ़े:- महिला और पुरुष की आंख फड़कने से होते हैं ये अशुभ संकेत

लेकिन क्या वास्तव में आंखों के फड़कने से किसी प्रकार का शुभ या अशुभ संकेत प्राप्त होता है? जी हां, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं और पुरुषों में आंख फड़कने के साथ ही इन अंगों का फड़कना भी अशुभ माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Astrology: शरीर के अंगों का फड़कना देता है जीवन में होने वाले बदलावों का संकेत, जरूर जानें...

महिलाओं की दाई आंख फड़कना मतलब कोई बुरा संकेत

समुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि महिलाओं की दाई आंख लगातार फड़कती है तो यह कोई लंबी बीमारी का संकेत होता है. इसके अलाव की नाभि का फड़कना भी बेहद अशुभ माना जाता है. महिलाओं का दाया अंग फड़कने लगे तो उन्हें विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए. इसके अतिरिक्त दाईं कोनी फड़कती है तो पार्टनर से झगड़ा भी हो सकता है.

Astrology: शरीर के अंगों का फड़कना देता है जीवन में होने वाले बदलावों का संकेत, जरूर जानें...

पुरुषों का यह अंग फड़कना माना जाता है अशुभ

समुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी पुरुष की गर्दन बाई तरफ से फड़कने लगती है तो इसका मतलब है कि धन की बर्बादी शुरू होने वाली है. यदि पुरुष के दोनों कंधे पर रखते हैं तो यह बेहद शुभ माना जाता है. यह किसी बड़े विवाद का संकेत होता है. इसके अतिरिक्त हथेली पर हलचल भी एक बड़ी मुसीबत का संकेत माना जाता है.

Tags

Share this story