Bada Mangal 2022: जेठ के महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के तौर पर मनाया जाता है. जिस दिन विशेष रूप से जगह जगह भंडारे और प्रसाद बांटा जाता है. जेठ महीना विशेषकर राम भक्त हनुमान जी का भक्ति का महीना माना जाता है. इस महीने में ही राम जी ने हनुमान जी को साक्षात दर्शन दिए थे. जिस कारण ज्येष्ठ का महीना राम जी के प्रति हनुमान जी के भक्ति भाव को दर्शाता है.
ये भी पढ़े:- ज्येष्ठ महीने के बड़े मंगल पर कीजिए ये महा उपाय, बरसेगी बजरंगबली की कृपा…
ऐसे में इस पावन महीने में आप भी सच्चे मन और श्रृद्धा से हनुमान जी की भक्ति करके प्रभु श्री राम समेत हनुमान जी की कृपा पा सकते हैं. कल यानि 14 जून 2022 को जेठ महीने का आखिरी और पांचवां मंगल पड़ने वाला है, यानि जेठ के महीने में बड़े मंगल कुल 5 पड़ते हैं. औऱ 14 जून को कई लोग पूर्णिमा का व्रत भी रखेंगे. जिससे उनको दोनों ही शुभ सयोगों का विशेष फल प्राप्त होगा. तो चलिए जानते हैं…
बड़े मंगल का शुभ मुहूर्त
साध्य योग- सुबह 09 बजकर 40 मिनट तक
शुभ योग- 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक
पांचवें बड़े मंगल पर इस तरह से कीजिए बजरंगबली को प्रसन्न…
बडे़ मंगल पर हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करने पर आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
आज के दिन मसूर की दाल को पानी में बहाने से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है.
अगर बड़े मंगल पर आप हनुमान जी को गुड़ से बने पकवान का भोग लगाते हैं, तो आपकी हर इच्छा पूर्ण होती है.
आज के दिन हनुमान जी को लाल रंग के कपड़े औऱ सिंदूर अर्पित करने से आपको बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है.
बड़े मंगल पर हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, बजरंगबाण और सुंदरकांड का पाठ करते हैं, तो आपके सारे दुख हनुमान जी हर लेते हैं.