Baisakhi 2023: इन 10 कारणों की वजह से सिख लोग मनाते हैं बैसाखी का पर्व, आप भी जान लें…

 
Baisakhi 2023: इन 10 कारणों की वजह से सिख लोग मनाते हैं बैसाखी का पर्व, आप भी जान लें…

Baisakhi 2023: भारत में अनेक प्रकार के पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं. जिनका अपना विशेष धार्मिक और सामाजिक महत्व है. इसी तरह से भारत में सिखों का पर्व बैसाखी भी मनाया जाता है. इस दिन विशेष तौर पर सिख धर्म के लोग धूमधाम से बैसाखी का पर्व आयोजित करते हैं. साल 2023 में 14 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा. बैसाखी वाले दिन सिख धर्म के लोग पारंपरिक वस्त्र धारण करते हैं. इसके साथ ही भांगड़ा इत्यादि करते हैं.

बैसाखी वाले दिन घी और आटे से बने भोग का सेवन किया जाता है. आज के दिन कई जगहों पर फसल भी काटी जाती है और कई लोग बैसाखी वाले दिन अपने गुरुजन का आशीर्वाद लेते हैं. ऐसे में आपको बैसाखी पर्व को मनाए जाने से जुड़े कारणों के बारे में जरूर जानना चाहिए.

बैसाखी का पर्व क्यों मनाते हैं?

1. ज्योतिष की मान्यताओं के अनुसार विशाखा नक्षत्र की वजह से हर साल बैसाख के महीने में बैसाखी मनाई जाती है.

WhatsApp Group Join Now

2. बैसाखी वाले दिन मुगलों ने सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह जी का सिर धड़ से अलग कर दिया था, इसलिए कई लोग बैसाखी को शोक का दिन भी मानते हैं.

3. आज के दिन सिखों ने अपना उपनाम स्वीकार किया था, तब से बैसाखी मनाई जाती है.

4. गुरु गोविंद सिंह जी का राज्याभिषेक भी बैसाखी वाले दिन हुआ था.

5. आज का दिन हरियाणा और उत्तर भारत के किसान नववर्ष की भांति मनाते हैं.

6. सिखों के पंच प्यारे यानि खालसा पंथ की रक्षा के लिए 5 लोगों ने आज ही के दिन अपना जीवन समर्पित कर दिया था, तब से बैसाखी मनाई जाती है.

7. बैसाखी वाले दिन हिंदू धर्म में भगवान बद्रीनाथ की यात्रा का आरंभ होता है.

8. इसके साथ ही आज के दिन मेष सक्रांति भी मनाई जाती है.

9. वर्ष 1699 में सिखों के गुरु गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, तभी से बैसाखी मनाई जाती है.

10. कई लोगों का मानना है कि बैसाखी वाले दिन सिखों के तीसरे गुरु गुरु अमर दास ने इस पर्व को मनाने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें:- बैसाखी पर इन संदेशों से दें लख-लख बधाइयां, यादगार बन जाएगा

Tags

Share this story