Budget 2023: इस बार एकादशी के दिन पेश होगा आम बजट, जानें क्या है ज्योतिषियों का कहना?

 
Budget 2023: इस बार एकादशी के दिन पेश होगा आम बजट, जानें क्या है ज्योतिषियों का कहना?

Budget 2023: आज यानी 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया जाएगा. जिसे भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. साल 2023 के बजट को लेकर जहां एक ओर आम आदमी बेहद उम्मीदें लगाए बैठा है, तो वहीं ज्योतिष की दृष्टि में भी आज के दिन बजट पेश का विशेष महत्व है.

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो आज का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज बुधवार के दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की आराधना की जाती है. इसके साथ ही आज जया एकादशी पर भगवान विष्णु की भी पूजा अर्चना की जाएगी.

ऐसे में आज के दिन जब आम बजट पेश होने वाला है, तो ज्योतिष के अनुसार आज के दिन बजट पेश होने पर इसके काफी सारे शुभ परिणाम भी देखने को मिलेंगे. जिनके बारे में आगे हम जानने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now
Budget 2023: इस बार एकादशी के दिन पेश होगा आम बजट, जानें क्या है ज्योतिषियों का कहना?
Image credit:- thevocalnewshindi

आम बजट 2023 और ज्योतिषीय अनुमान

आज माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है, इस दिन आम बजट 2023 पेश होने वाला है. ज्योतिष दृष्टि से एक और जहां आज का दिन भगवान गणेश की आराधना का दिन है,

तो बजट पेश होने से आम आदमी विघ्नहर्ता से सारे संकट हरने और दुख और चिंताओं को दूर करने की उम्मीद लगाए बैठा है. वहीं दूसरी ओर आज जया एकादशी का व्रत भी पड़ रहा है.

ऐसे में आज आम बजट पर विघ्नहर्ता और भगवान विष्णु की कृपा पड़ने का संकेत मिल रहा है. क्योंकि बुधवार के दिन किसी भी शुभ काम की शुरुआत होना बेहद अच्छा माना जाता है, साथ ही आज एकादशी पर भगवान विष्णु भी संपूर्ण जगत पर अपना शुभ प्रभाव डालने वाले हैं.

एकादशी के दिन आज सर्वार्थ शुभ योग बन रहा है, जोकि आज प्रातः 7:00 बजे से शुरू होकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा. ऐसे में इस अवधि के दौरान बजट पेश होने पर बजट लोगों के लिए बेहद शुभ परिणाम देने वाला हो सकता है.

Budget 2023: इस बार एकादशी के दिन पेश होगा आम बजट, जानें क्या है ज्योतिषियों का कहना?
Image credit:- thevocalnewshindi

हालांकि इस अवधि के दौरान भद्रा का साया भी बना रहेगा, जो कि आज प्रातः 7:15 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा. ऐसे में ज्योतिष दृष्टि से बजट को लेकर ज्योतिष एकादशी और बुधवार के दिन से जोड़कर बेहद शुभ और अहम बता रहे हैं. ज्योतिष अनुमान के मुताबिक, बजट 2023 आत्मनिर्भर भारत को और अधिक मजबूती देने की योजनाओं पर काम करेगा.

इसके साथ ही आम जनता को कुछ छूट और नई योजनाओं का लाभ मिलेगा. किसानों, उद्योगपतियों, महिलाओं और परिवहन से जुड़े लोगों को बजट में वित्तीय सहायता दी जा सकती है. कन्या शिक्षा के तहत नई योजनाओं को लागू किया जाएगा और धार्मिक संस्थाओं के नवीनीकरण हेतु सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कर सकती है.

ये भी पढ़ें:- आज पेश होगा बजट, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

नए घर का सपना पूर्ण होने के लिए मकान के ऋण की ब्याज दरों में कटौती हो सकती है. सरकार मेक इन इंडिया के प्रोजेक्ट को भी सशक्त बनाने के लिए नई योजनाएं लागू कर सकती हैं और रोजगार में वृद्धि हेतु कई बेहतरीन योजनाएं लागू कर सकती है. बात करें तो बजट 2023 ज्योतिष की दृष्टि के अनुसार कुल मिलाकर मेष, वृषभ, सिंह कन्या और मकर राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है.

Tags

Share this story