{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Chaitra Amavasya: अमावस्या के दिन इन उपायों को करने से बदल जाएंगे आपके दिन, हर काम में होगा फायदा

 

Chaitra Amavasya: हिंदू धर्म में पूर्णमासी और अमावस्या के दिन का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में चैत्र के महीने में चैत्र अमावस्या मनाई जाती है, जो कि इस बार 21 मार्च यानी कल के दिन पड़ रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या वाले दिन विशेष तौर पर गंगा स्नान और दान करने का पुण्य मिलता है. इतना ही नहीं, जो व्यक्ति अमावस्या वाले दिन अपने जीवन में कुछ एक कार्यों को अंजाम देता है, उसके जीवन में अवश्य ही समस्त देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको चैत्र अमावस्या के दिन किन कामों को करने से आपको फायदा होगा, उसके बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं…

चैत्र अमावस्या के दिन क्या करने से होगा लाभ

1. अगर आप दंपती हैं और आपके जीवन में संतान सुख आपको प्राप्त नहीं हो पा रहा है, तो आपको चैत्र अमावस्या के दिन शाम के वक्त पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दिया अवश्य जलाना चाहिए. इसके अलावा पीपल के पेड़ की जड़ में जल, दूध, जौ, काले तिल मिलाकर अवश्य चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से आपके जीवन में आपकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.

2. यदि आप अपनी कुंडली में मौजूद मंगल दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको आज के दिन मंगल के बीज मंत्र का करीब 108 बार जाप करना चाहिए. इसके अलावा आपको लाल मसूर की दाल, तांबे के बर्तन, केसर, मूंगा, गुड़ और घी इत्यादि चीजों का दान करके भी अपने मंगल को मजबूत करना चाहिए.

3. चैत्र अमावस्या के दिन अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए आपको आज के दिन दूध, चावल और कपड़ों का दान करना चाहिए, ऐसा करने से आपके नाराज पितर आपसे खुश रहते हैं.

4. आज के दिन हनुमान जी को नया चोला चढ़ाने और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से आपको अपने जीवन में हर कार्य में सफलता मिलती है, इसके साथ ही आपको व्यापार और नौकरी में भी तरक्की के अवसर प्राप्त होते हैं.

ये भी पढ़ें:- शुरू हो गया है चैत्र का महीना, इन चीजों को घर लाने से दुगनी हो जाएंगी आपकी खुशियां

5. शनिदेव की कृपा पाने के लिए चैत्र अमावस्या वाले दिन आपको काले तिलों का दान अवश्य करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी कुंडली में मौजूद पितृदोष भी दूर होता है.