{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रों में बजरंगबली की पूजा करने से प्रसन्न होती है देवी माता, केवल करें ये उपाय

 

Chaitra Navratri 2023: इन दिनों चैत्र नवरात्रि मनाए जा रहे हैं. चैत्र नवरात्रि के दिनों में विशेष तौर पर माता रानी के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है. नवरात्रि के दिनों में जो भी भक्त माता रानी की सच्चे मन से श्रद्धा और भक्ति करता है, उस पर माता रानी इतना विशेष आशीर्वाद बनाए रखती हैं. आज नवरात्र का सातवां दिन है, इस दिन विशेष तौर पर माता रानी की कालरात्रि का ताज की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में आज मंगलवार के दिन कई लोग विधिवत तरीके से हनुमान जी की उपासना भी करेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि के दिनों में बजरंगबली की उपासना करने से आपको क्या फायदा होता है? इतना ही नहीं नवरात्रि के दिनों में बजरंगबली की उपासना माता रानी के साथ करने के लिए क्यों कही जाती है? हमारे आज के इस लेख में हम इसके बारे में जानना है. तो चलिए जानते हैं….

नवरात्रों में हनुमान जी की उपासना से क्या होता है लाभ?

नवरात्र वैसे तो साल में 4 बार पड़ते हैं, जिनमें चैत्र और शारदीय महीने के नवरात्रि बेहद विशेष माने गए हैं. चैत्र के महीने में माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए आपको नवरात्र में माता रानी के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए,

तभी माता रानी आपसे प्रसन्न होकर आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. नहीं-नहीं नवरात्रि के दिनों में माता रानी के साथ-साथ भगवान श्री राम और हनुमान जी की भी उपासना करना फलदाई माना गया है.

यही कारण है कि आज मंगलवार का दिन है और आज भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी की उपासना की जाती है. ऐसे में यदि आप चैत्र नवरात्रि के अवसर पर हनुमान जी की पूजा माता दुर्गा के साथ करेंगे, तो आपको बजरंगबली का भी विशेष आशीर्वाद मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- हनुमान जी को बेहद प्रिय है ये 2 चीजें, रोजाना चढ़ाने से हर लेते हैं सारे संकट

आप नवरात्रि के दिनों में यदि बजरंग बाण और राम रक्षा स्त्रोतम का पाठ करते हैं, तो ऐसा करने से आपको अवश्य ही बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है. नवरात्रि के दिनों में सुंदरकांड का पाठ करना भी बेहद लाभकारी माना गया है.