{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रों से पहले घर ले आएं ये चीजें, माता रानी आपसे हो जाएंगी खुश

 

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बेहद उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है. ऐसे में इस बार 21 मार्च से चैत्र महीने की नवरात्रि आरंभ हो रहे हैं, जोकि 30 मार्च तक रहेंगे. चैत्र नवरात्रि के दिनों में माता रानी के भक्त विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं, इसके साथ ही माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए पूरे 9 दिन तक माता रानी के नौ स्वरूपों की आराधना करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैत्र नवरात्रों पर आप कुछ एक वस्तुओं को खरीदकर घर भी ला सकते हैं, जिससे भी माता रानी आपसे बेहद प्रसन्न हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं…

चैत्र नवरात्रि के दिनों में किन चीजों को खरीदना है शुभ

चैत्र नवरात्रों से पहले यदि आप अपने घर में श्री यंत्र लाकर स्थापित करते हैं, तो ऐसा करने से माता रानी आपसे बेहद प्रसन्न रहती हैं और आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं. आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोना, चांदी या तांबे का श्री यंत्र लाकर घर में स्थापित कर सकते हैं.

नवरात्रि के दिनों में यदि आप अपने घर पीतल का हाथी लेकर आते हैं, तो इससे भी आपके घर में मौजूद समस्त नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही आपके सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.

चैत्र नवरात्रि के दिनों में यदि आप अपने घर चांदी का सिक्का लेकर आते हैं, और पूरे 9 दिन तक उसकी विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं. तो ऐसा करने से आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है, इसके साथ ही आपको ऐसा सिक्का घर लाना चाहिए जिसमें माता लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा साफ बनी हो.

नवरात्रों के दिनों में यदि आप माता रानी के श्रृंगार से जुड़ा सारा सामान पहले ही खरीदकर घर ले आते हैं, तो ऐसा करने से भी माता आपसे बेहद प्रसन्न होती हैं और आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

ये भी पढ़ें:- नवरात्रों में भूल से भी ना करें इनका अपमान, वरना क्रोधित हो जाती हैं देवी मां

नवरात्र के दिनों में यदि आप अपने घर शंखपुष्पी पौधे की जड़ को लेकर आते हैं और उसे यथा स्थान रखकर उसकी पूजा करते हैं, तो ऐसा करने से आपको माता रानी के नौ स्वरूपों का आशीर्वाद मिलता है.