{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Chaitra Navratri 2023: आज अष्टमी वाले दिन बन रहे हैं बेहद शुभ संयोग, इन राशियों को होगा फायदा

 

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का पर्व माता रानी की कृपा पाने हेतु बनाया जाता है. नवरात्रि के दिनों में विशेष तौर पर माता रानी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनके नौ स्वरूपों का गुणगान करते हैं. इन दिनों चैत्र के महीने में चैत्र नवरात्र चल रहे हैं, और आज अष्टमी का दिन है. अष्टमी वाले दिन माता के महागौरी अवतार की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख के माध्यम से, हम आपको बताने वाले हैं कि अष्टमी वाले दिन ज्योतिष शास्त्र की किन राशियों को फायदा होगा? तो चलिए जानते हैं…

अष्टमी पर इन राशियों को होगा फायदा, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को इस बार कई प्रकार के महा संयोग रहे हैं, जिनमें हंस, केदार, मानव्य और महाभाग्य संयोग प्रमुख है.

महाअष्टमी का मुहूर्त सुबह 09 बजकर 02 मिनट से सुबह 10 बजकर 49 मिनट तक

भद्रा काल सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह 08 बजकर 01 मिनट तक।।

मिथुन राशि

व्यापारियों को अच्छी डील.
विद्यार्थियों को करियर में सफलता.
विवाहित जीवन में खुशियां.
अविवाहित लोगों के लिए रिश्तों का आगमन.

कर्क राशि

सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि.
नई नौकरी के अवसर की प्राप्ति.
आर्थिक स्थिति में सुधार.
परिवारिक जीवन में खुशहाली.
नए काम को करने का बेहतर अवसर.

कन्या राशि

विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त समय.
निवेश के लिए एक अच्छा अवसर.
बेरोजगार लोगों को नौकरी का फायदा.
मान सम्मान में वृद्धि.
व्यापारिक यात्रा से होगा लाभ.

मीन राशि

नौकरी में बड़े पद की प्राप्ति.
सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि.
रुके हुए कार्य होंगे पूर्ण.
राजनीति में सक्रिय लोगों को फायदा.
विदेश यात्रा से फायदा.
बिजनेस में लाभ.

ये भी पढ़ें:- माता रानी को खुश करने के लिए करें पान के पत्तों का इस्तेमाल, जाग जाएगा आपका भाग्य

इस प्रकार महाष्टमी के दिन माता रानी की कृपा से उपरोक्त राशियां लाभान्वित होंगी. ऐसे में यदि आप भी इनमें से किसी एक राशि के अंतर्गत आते हैं, तो आपको आज के दिन माता रानी की विधि विधान से पूजा अर्चना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए, ताकि आपके जीवन में उनकी कृपा बनी रहे.