{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में रखने जा रहे हैं पूरे 9 दिन तक व्रत, तो गलती से भी ना करें ये भूल

 

Chaitra Navratri 2023: इस बार 22 मार्च से नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है, चैत्र के महीने में मनाए जाने वाली नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस बार माता रानी अपनी सवारी नाव पर बैठकर अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए आ रही हैं. ऐसे में यदि इस बार चैत्र नवरात्रि के दिनों में आप भी माता रानी के पूरे 9 दिन तक व्रत का विधि-विधान से पालन करने की सोच रहे हैं, तो आपको अवश्य ही नवरात्रि के दिनों में कुछ एक बातों को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए, ताकि माता रानी आपसे प्रसन्न हो सके और आपको आपके व्रत का फल दे सके. हमारे आज के इस लेख में हम आपको नवरात्रि के दिनों में किन कामों को करने से आपको बचना चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

नवरात्रि के दिनों में किन कामों को करने से बचें

नवरात्रि के 9 दिन तक आपको नाखून, दाढ़ी मूंछ और बाल नहीं कटवाने हैं, इसके अलावा 9 दिनों तक आपको भूल से भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना है.

अगर आप नवरात्रि के पूर्ण 9 दिनों तक व्रत का पालन करने वाले हैं, तो आपको भूल से भी अनाज और नमक का सेवन नहीं करना है.

नवरात्रि के दिनों में आपको तामसी भोजन से बचना है और व्रत का विधि-विधान से पालन करने वाले व्यक्ति को पूर्ण रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करना जरूरी है.

नवरात्रि के दिनों में जिन लोगों ने व्रत का संकल्प लिया है, उन लोगों को दिन के समय नहीं सोना चाहिए.

चैत्र नवरात्र में आपको 9 दिन तक नींबू का सेवन नहीं करना है और ना ही उसे काटना है.

ये भी पढ़ें:- नवरात्र शुरू होने से पहले ही जान लें, घटस्थापना और कलश स्थापना का मुहूर्त

नवरात्रि के दिनों में आपको भूल से भी गंदे और मैले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ऐसा करने से माता रानी आपसे नाराज हो जाती हैं.

चैत्र नवरात्रों में आपको दुर्गा सप्तशती का नियमित तौर पर पाठ करना चाहिए, और माता रानी की आराधना करते समय आपको भूल से भी अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहिए, अन्यथा आपको अपनी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता.