{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Chanakya Niti: चाणक्य से सीखें रिश्ते निभाने की कला, मिलेगा हर किसी से सम्मान

 

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की नीति ने मनुष्य के हर अच्छे बुरे कर्म के विषय में बताया है. मनुष्य अपने इन कर्मों से परायो को भी अपना बना लेता है और इन्हीं कर्मों से वह अपनों को भी पराया कर लेता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार रिश्तो की डोर बेहद नाजुक होती है. कोई भी रिश्ता हो, यदि आप सूझबूझ से काम नहीं लेते तो उस रिश्ते को टूटने में जरा भी वक्त नहीं लगता है. भले ही वह कितने भी साल पुराना रिश्ता क्यों ना हो.

ये भी पढ़े:- व्यक्ति के भीतर मौजूद ये 3 गुण, दिलाते हैं उसे जीवन में तरक्की

आखिर जीवन में रिश्ते ही होते हैं जो मनुष्य के काम आते हैं. आपकी हर सुख दुख में साथ देते हैं वह आपके द्वारा बनाए गए मधुर संबंध और रिश्ते ही होते हैं. इसीलिए यदि आप अपने रिश्तो को जीवन भर के लिए संजोकर रखना चाहते हैं तो चाणक्य नीति की इन तीन बातों को अवश्य ध्यान रखें.

गलतफहमी कभी ना पालें

चाणक्य नीति कहती है कि रिश्तो में गलतफहमी को कभी भी जगह नहीं देनी चाहिए. यदि पवित्र रिश्ता में किसी भी प्रकार की कोई गलतफहमी एक बार पैदा हो गई तो वह रिश्ता अधिक समय तक नहीं टिक पाएगा. इसके साथ ही रिश्तो में बेवजह के झगड़े भी होते नजर आएंगे. इसलिए गलतफहमी के जहर को कभी भी रिश्तो के बीच ना आने दे.

अपनी ही बातों को महत्व देना है रिश्तों को मिटाने का औजार

जो लोग सिर्फ अपनी बातों को महत्व देते हैं और किसी सामने वाले की बातों को ध्यान से नहीं सुनते वह लोग अपने रिश्तो को खराब कर लेते हैं. यदि आप रिश्तो में मधुरता बरकरार रखना चाहते हैं तो अपने साथ-साथ अपने साथी की भी बातों को महत्व देना चाहिए. रिश्तो में बातों को समझना और उन्हें महत्व देना बेहद आवश्यक होता है.

रिश्तों में किसी को भी कभी नीचे नहीं दिखाना चाहिए

अक्सर एक-दूसरे से आगे बढ़ने के लिए पति पत्नियों में होड़ शुरू हो जाती है. एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में लोग अपने रिश्ते को भूल जाते हैं. अपनी जीत के स्वार्थ में वह रिश्तो को डुबो देते हैं. लेकिन ऐसा करने से भले ही आप कितने आगे पहुंच जाएं लेकिन आपके रिश्ते कभी भी आपके साथ नहीं चल पाएंगे. इसलिए एक साथ आगे बढ़ना आपके रिश्ते को मधुर बना सकता है.