{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Chanakya niti: गलत तरीकों से कमाया धन केवल इतने ही दिन देता है सुख, फिर शुरू हो जाती है बर्बादी…

 

Chanakya niti: चाणक्य द्वारा कहीं गई बातें हर व्यक्ति के जीवन पर लागू होती हैं. महान विद्वान चाणक्य ने व्यक्ति को जीवन जीने के अनेक तरीके बताए हैं.

और जो व्यक्ति गलत तरीकों से धन आदि कमाता है.उसके बारे में चाणक्य का कहना है कि अगर आप गलत तरीकों से धन कमाते हैं, तो वह कुछ समय के लिए तो आपको लाभ देता है.

लेकिन उसके बाद वहीं धन आपको समाज में घृणा का पात्र बनाता है. साथ ही आपकी ख्याति पर भी असर डालता है.

ये भी पढ़े:- आपके इन गुणों से प्रभावित होती है मां लक्ष्मी, करती हैं हर मनोकामना पूर्ण…

ऐसे में जहां एक ओर चाणक्य व्यक्ति को धनवान बनाने की नीतियां बताते हैं, तो वहीं चाणक्य ये भी बताते हैं. कि अगर आप गलत तरीके से धन कमाते हैं,

तो आपको जरूर ही उसका नुकसान निकट भविष्य में झेलना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं चाणक्य इस मामले में क्या बताते हैं?

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

गलत तरीके से कमाया धन थोड़े ही समय के लिए होता है लाभकारी…

अगर आपने गलत तरीके से धन अर्जित किया है, तो वह आपके साथ क्षण भर रहता है. उसके होने पर देवी लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हो जाती हैं और फिर कभी वापिस नहीं आती हैं.

Chanakya niti

अनैतिक माध्यमों से कमाया धन व्यक्ति को समाज में अपयश और पाप का भागीदार बनाता है.

चाणक्य के अनुसार, गलत धंधों से कमाया हुआ धन व्यक्ति के साथ केवल और केवल 10 सालों तक ही रहता है. इसके बाद वह सारा पैसा धीरे धीरे नष्ट होने लगता है.

अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से धन कमाता है, तो उसका अधिकांश धन बीमारियों में लग जाता है.

गलत तरीके से कमाया धन आपकी संतान को दुष्ट और बेईमान बनाता है. इसलिए आवश्यक है कि आप धन सदैव ही अच्छे माध्यमों से कमाएं.