Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने स्त्री और पुरुषों के गुणों को लेकर विस्तार से बताया है. आचार्य चाणक्य के अनुसार इस तरह के स्त्री या पुरुष सिर्फ मतलब के लिए साथ में रहते हैं. काला दिल रखने वाले स्त्री या पुरुष सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं उन्हें दूसरों की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं होता.
खुद को देते हैं महत्व
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो स्त्री या पुरुष सिर्फ खुद के बारे में सोचते हैं वह सिर्फ मतलब के लिए किसी के साथ रहते हैं. जहां मतलब खत्म हुआ वह एक दूसरे को छोड़ देते हैं. इसलिए ऐसे स्त्री या पुरुष से दूर रहे तो अच्छा है. ऐसे लोग सिर्फ अपने दुख के बारे में सोचते हैं और सुख पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
दूसरे की संपत्ति पर रखते हैं नजर
आचार्य चाणक्य के अनुसार चोर प्रगति के स्त्री या पुरुष आपके जीवन के लिए काफी हानिकारक हो सकते हैं. ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें तो ही अच्छा है. चाणक्य के अनुसार ऐसे लोग आपके शुभचिंतक बनने का ढोंग करते हैं और फिर बताते हैं आप का फायदा उठाते हैं.
ऊंचे पद पर बैठे लोग
चाणक्य के अनुसार जो लोग ऊंचे पद पर होते हैं चाहे वह स्त्री हो या पुरुष ऐसे लोग किसी की भावनाओं को समझे यह जरूरी नहीं है. ऐसे लोग नियम की दुआएं देकर कड़े से कड़े फैसले ले लेते हैं फिर चाहे किसी की जिंदगी ही क्यों ना बर्बाद हो. ऐसे लोगों को यह सोचना चाहिए कि जब समय का पहिया घूमता है क्या कर्म ही उनका साथ देता है.
Disclaimer: ऊपर दी हुई सारी जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. इसलिए इन बातों की पुष्टि ‘द वोकल न्यूज हिन्दी’ नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: इन 4 चीजों के आगे पैसों की नहीं करनी चाहिए परवाह, वरना नरक हो जाता है जीवन!