Chanakya Niti: इन कार्यों से कमाए हुए धन में कभी नहीं होती वृद्धि, जिंदगी में नहीं मिलती सफलता

 
Chanakya Niti: इन कार्यों से कमाए हुए धन में कभी नहीं होती वृद्धि, जिंदगी में नहीं मिलती सफलता

Chanakya Niti: आज के समय में धन हर किसी व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण चीज बन चुकी है. हर कोई धनी बनना चाहता है. भौतिक सुख सुविधाओं का आनंद उठाना चाहता हैं. इतना ही नहीं सदियों पुरानी लिखी गई आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति में भी धन को आवश्यक बताया गया है.

अधिकतर लोग अधिक पैसा कमाने की चक्कर में गलत रास्तों का विकल्प चुनना सही समझते हैं. लोगों को ईमानदारी की जगह शॉर्टकट से पैसा कमाना आसान लगता है. लेकिन चाणक्य नीति में यह उल्लेखित किया गया है कि आखिर कैसे लोगों के पास धन नहीं टिकता है.

गलत ढंग से कमाया गया रुपया कर सकता है आपको भविष्य में बर्बाद

चाणक्य नीति के अनुसार यदि किसी तरीके से रुपया कमाते हैं तो बेशक आपको कुछ समय में ही कहीं हजारों या लाखों रुपया मिल जाएगा लेकिन इसके बाद का जो परिणाम होगा वह अत्यंत घातक होगा. इसलिए गलत रास्ते से कभी धन कमाने का प्रयास ना करें.

WhatsApp Group Join Now

मेहनत की कमाई से होती है घर की बरकत

चाणक्य नीति में यह बताया गया है कि यदि आप मेहनत से कमाते हैं तो आपके घर की कमाई में बरकत बनी रहेगी. लेकिन वही जो लोग चोरी से रुपया कमाते हैं उन्हें कभी भी तरक्की नहीं मिल पाएगी. चोरी से कमाया गया धन आपको जीवन में कभी सफल नहीं बना पाए. साथ ही साथ यह आपके जीवन को बर्बाद अवश्य कर देगा.

धोखे की कमाई आपके सम्मान को कर देती है तबाह

चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग धोखे से रुपया कमाते हैं उन लोगों को समाज में कभी भी सम्मान नहीं मिलता है. ऐसे लोगों को ना ही तरक्की मिलती है और ना ही उन्हें कोई सम्मान की नजर से देखता है. लोग एक बार ऐसे लोगों के जाल में फंसकर दुबारा उनसे बात नहीं करते हैं. इसलिए आत्म सम्मान से रुपया कामना चाहते हैं तो इस तरीके से रुपया कमाना त्याग दें.
 

अनैतिक धन में नहीं होता माता लक्ष्मी का वास

जो लोग अनैतिक कार्यों से धन कमाते हैं माता लक्ष्मी उनसे कभी परेशानी नहीं होती हैं. निसंदेह वह लोग काफी रुपया कुछ समय में कमा लेते हैं. लेकिन उनका रुपया कभी भी सही कार्य में नहीं लग पाता है. माता लक्ष्मी की रूष्ट होने के कारण अनैतिक तरीके से कमाया गया था हमेशा बीमारी या किसी प्रकार की दुर्घटना में ही व्यर्थ होता रहता है. ऐसे में यदि आप माता लक्ष्मी का वास अपने जीवन में चाहते हैं तो भूल से भी अनैतिक या भ्रष्टाचार तरीके से धन ना कमाएं.

ये भी पढ़े:- हमेशा के लिए टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट, केवल मानें चाणक्य की ये बातें…

Tags

Share this story