{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Chanakya Niti: आपके जीवन में भी लग जाएगी खुशियों की झड़ी, केवल मानें चाणक्य की कहीं ये बातें

 

Chanakya Niti: कहते हैं मनुष्य को जीवन में अपने कर्मों के अनुसार ही फल की प्राप्ति होती है. जो व्यक्ति अपने जीवन में सफलता के लिए कड़े प्रयास जारी रखता है, उसका उज्ज्वल भविष्य उसकी प्रतीक्षा करता है. लेकिन जो व्यक्ति मोह माया के बंधन में फंसकर अपने लक्ष्य को भूल जाता है, उसका सफलता पाना बेहद मुश्किल होता है.

ऐसे में चाणक्य नीति कहती हैं कि यदि आप जीवन में धन व संपदा पाना चाहते हैं तो इन बातों पर अमल करें. साथ ही चाणक्य नीति में बताई गई इन बातों को अपने कर्म का योगी बनाएं. यदि आप चाणक्य द्वारा बताए गए इस श्लोक के अनुसार कर्म करते हैं तो निसंदेह आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी.

मूर्खाः यत्र न पूज्यन्ते धान्यं यत्र सुसंचितम् ।
दाम्पत्योः कलहो नास्ति तत्र श्री स्वयमागता॥

मूर्खों की बातें होती है व्यर्थ

आचार्य चाणक्य अपने श्लोक के जरिए बताते हैं कि आपको कभी मूर्खों की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. मूर्खों की बातें आपको कभी भी सफल नहीं बना सकती हैं. जो लोग मूर्खों की बातों में विश्वास करते हैं उनसे माता लक्ष्मी कभी भी प्रसन्न नहीं होती हैं.

अन्न के भंडार कभी ना हो खाली

यदि आप अपने जीवन में सुख समृद्धि चलाते हैं तो कभी भी अपने अन्न के भंडार को खाली ना करें. ध्यान रखें कि आपके रसोई के डिब्बे कभी भी खाली ना रहें. यदि आप अन्न के भंडार को खाली रखते हैं तो देवी आप से नाराज़ हो जाती हैं. इस प्रकार आपके जीवन में कंगाली आना भी शुरू हो सकती है.

परिवार के साथ हमेशा बनाए रखें प्यार

ये भी पढ़ें:- अगर आप भी पाना चाहते हैं सुखी जीवन, तो इन 4 चीजों को जरूर अपनाएं

चाणक्य नीति कहती है कि परिवार में सामंजस्य बनाए रखना बेहद आवश्यक होता है. जिस घर के परिवार के सदस्य आपस में प्रेम बना कर रहते हैं उनके घर में माता लक्ष्मी का निवास होता है. साथ ही जीवन की कोई भी बाधा उस परिवार को कष्ट नहीं पहुंचा पाती है.