{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Chanakya Niti: महिलाओं में मौजूद ये 5 आदतें कर देती हैं पूरे परिवार का सर्वनाश

 

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की नीति मनुष्य के विषय में बहुत कुछ बताती है. इस नीति के अनुसार केवल पुरुषों ही नहीं बल्कि स्त्रियों का स्वभाव भी बचपन से ही परिलक्षित हो जाता है. स्त्रियों के इस स्वभाव के चलते ही चाणक्य नीति ऐसी महिलाओं से दूर अथवा सावधान रहने की हिदायत देती है.

वास्तव में यह बात सत्य है कि बचपन में पड़ी हुई आदतें या स्वभाव व्यक्ति के जीवनपर्यंत रहती है. जो केवल उसके लिए ही नहीं बल्कि उसके साथ रहने वालों के लिए भी घातक सिद्ध होती हैं. साथ ही बचपन की आदतों से छुटकारा पाना भी मुश्किल हो जाता है.

चूंकि दांपत्य जीवन में पति व पत्नी दोनों का ही एकसाथ मिलकर रहना आवश्यक होता है. इसलिए यदि आप किसी स्त्री में इन आदतों को पाते हैं तो उसको अपना जीवनसाथी बनाने से पहले विचार अवश्य कर लें. क्योंकि स्त्री के बचपन के स्वभाव को बदल पाना आपके लिए भी असंभव होगा.

झूठ बोलने की आदत

चाणक्य के अनुसार झूठ बोलने की आदत किसी भी स्त्री में बचपन से ही आती है. जिसका बढ़ती उम्र के साथ रूप भयानक होता जाता है. ऐसी स्त्रियों पर विश्वास करना सबसे बड़ी भूल होती है. ऐसी स्त्रियां किसी भी प्रकार का झूठ बोलने में नहीं सकुचाती हैं.

जल्दबाजी में निर्णय

कुछ स्त्रियां बिना सोच विचार कर हर बात का निर्णय बड़ी ही शीघ्रता से ले लिया करती हैं. जिसका परिणाम उन्हें नकारात्मक ही भुगतना पड़ता है. स्त्रियों का यह स्वभाव बचपन से ही उनके अंदर होता है. लेकिन उनका यह अवगुण उनके साथ ही उनके साथी को भी किसी बड़े संकट में डाल सकता है.

धोखा देने की आदत

कुछ स्त्रियां बचपन से ही बेहद धोखेबाज होती है. इन स्त्रियों का स्वभाव बढ़ती उम्र के साथ भी नहीं जाता है. ऐसी महिलाएं अपने काम को बनाने के
लिए आपके साथ रहेंगी लेकिन पल भर में वह आपकी विरोधी भी बन जाएंगी. ऐसी महिलाओं का भरोसा करना आपकी सबसे बड़ी भूल होगी.

मूर्खता का स्वभाव

कुछ स्त्रियां ऐसी होती है जिनके कार्य का कोई अर्थ साबित नहीं होता है. इस स्वभाव की महिलाएं बेमतलब की बातें किया करती हैं. ऐसी स्त्रियों से दूर रहने में ही आपकी भलाई निश्चित है.

ये भी पढ़ें:- पुरुषों की ये बातें स्त्रियों को होती हैं बेहद पंसद, मौजूद होने पर लुटाती हैं प्यार ही प्यार

लालची स्त्री

लालच एक बुरी बला है. जो स्त्री हो या पुरुष किसी का भी सर्वनाश कर सकती है. लालच का यह स्वभाव भी स्त्री में बचपन से ही उत्पन्न होता है. एक लालची स्त्री में प्रेम, करुणा, दया का अभाव होता है. वह अपने लोभ हित में किसी भी हद तक जा सकती है. ऐसी लालची स्त्रियों से दूरी बनाए रखने में ही आपकी भलाई है.