{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Chanakya Niti: पति-पत्नी के खुशहाल जीवन में जहर भर देती हैं ये बातें, सारा जीवन झेलना पड़ता है दुःख

 

Chanakya Niti: इस जीवन में पति और पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है. यह एक मात्र ऐसा रिश्ता है जो सात जन्मों तक साथ रहने की रस्म निभाता है. ऐसे में इस पति-पत्नी के रिश्ते में दोनों में उत्तम गुण होना अनिवार्य है. लेकिन अक्सर जिन दंपती में आपसी प्रेम और साथ देने की भावना नहीं होती है. उस रिश्ते में पत्नी को अत्यंत दुख उठाना पड़ता है.

चाणक्य नीति के अनुसार दांपत्य जीवन में पुरुषों के इन अवगुणों से पत्नी का जीवन नर्क के समान हो जाता है. चाहे वह अपने पति से कितना भी प्यार करती हो लेकिन इन आदतों के चलते वह अपने पति से नफ़रत करने लग जाती है. तो आइए जानते वे कौन से अवगुण है जिनसे पत्नी का जीवन नर्क बन जाता है.

Imagecredit:- thevocalnewshindi

विश्वास की कमी

पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है. यदि पति अपनी पत्नी के समक्ष विश्वास खो देता है तो दोबारा उस विश्वास को हासिल करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में पत्नी को यह बात अत्यंत दुखदाई लगती है. जो जीवनभर उसके जीवन को दुख देती है.

स्त्री का खराब चरित्र

चाणक्य नीति के अनुसार यदि किसी स्त्री का चरित्र खराब होता है तो उस स्त्री के लिए अपना पति दुश्मन के समान खटकने लगता है. ऐसे में वह अपने पति को प्रेम से सदा वंचित रखती है. जिसके चलते दांपत्य जीवन समाप्ति की कगार पर आ जाता है.

Imagecredit:- thevocalnewshindi

गोपनीय गुण का अभाव

चाणक्य नीति के अनुसार पति-पत्नी के रिश्ते में गोपनीयता बनाए रखना बेहद जरूरी होता है. लेकिन विवाह के बाद यदि स्त्री और पुरुष में से कोई अपनी निजी बातों को सार्वजनिक करता है तो वह रिश्ता खतरे में पड़ जाता है. ऐसे रिश्ते में ईमानदारी का अभाव हो जाता है.

ये भी पढ़ें:- इन बातों का रखेंगे ध्यान तो दांपत्य जीवन में सदा बनी रहेंगी खुशियां

पति पत्नी की गलत लत

चाणक्य के अनुसार स्त्री और पुरुष में कोई भी गलत आदत होती है तो उसका प्रतिफल दोनों के रिश्ते को ही भुगतना पड़ता है. ऐसे में यह बेहद अनिवार्य है कि पति पत्नी दोनों में ही कोई गलत आदत नहीं होनी चाहिए.