Chanakya Niti: यह चीज है जीवन का सबसे बड़ा सबक, अगर जान गए तो जीवन में कभी नहीं खाएंगे मात

 
Chanakya Niti: यह चीज है जीवन का सबसे बड़ा सबक, अगर जान गए तो जीवन में कभी नहीं खाएंगे मात

Chanakya Niti: जीवन को अगर बेहतर बनाना चाहते हैं तो चाणक्य की नीतियां आपके काफी काम आएंगी. चाणक्य की नीतियों को अपने जीवन में अपनाने से आपके जीवन में कभी परेशानी नहीं आएगी. चाणक्य के अनुसार सफलता वही है जो दूसरों को सफल बनाने के लिए प्रेरित करें. ऐसे लोगों पर धन की वर्षा होती रहती है. दूसरों की कामयाबी से जलने वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते और वह अपने लक्ष्य से भी भटक जाते हैं.

चाणक्य के कुछ अनमोल वचन

  • चाणक्य के अनुसार व्यक्ति दूसरों की गलतियों से ही सीखता है अरे ऐसा व्यक्ति कभी मात नहीं खाता. अगर आप खुद पर प्रयोग करके सीखेंगे तो पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाएगी औरन आप जिंदगी में संघर्ष करते रह जाएंगे. अगर आपको जीवन में सफल बनना है तो दूसरों के अनुभव जानने में गुरेज न रखें. हमेशा सफल व्यक्ति से ही प्रेरणा लेनी चाहिए.
  • चाणक्य के अनुसार आपको दोस्ती हमेशा सामान ओहदा रखने वाले व्यक्ति से करनी चाहिए. अगर व्यक्ति आप से कम या ज्यादा प्रतिष्ठा रखता है तो उससे आपकी मित्रता ज्यादा दिन नहीं चलेगी. जिस तरह बकरी और बाघ के बीच दोस्ती नहीं होती उसी तरह विपरीत सुबह वालों को दोस्ती नहीं करनी चाहिए. जो लोग विपरीत स्वभाव वालों से दोस्ती करते हैं उनकी दोस्ती ज्यादा दिन तक नहीं टिकती है.
  • चाणक्य के अनुसार धन के लिए कभी धर्म का त्याग नहीं करना चाहिए वरना वह धन व्यर्थ है. क्योंकि धर्म को हमेशा धन से ऊपर रखना चाहिए. अगर आप धन के लिए दुश्मनों की खुशामद करते हैं और अपने धर्म के साथ समझौता करते हैं तो उस धन का कोई अर्थ नहीं बनता और कि आपकी मूर्खता होगी. ऐसे व्यक्ति अपने वजूद के साथ अपना मान-सम्मान भी समाज में खो बैठते हैं

ये भी पढ़ें:- चाणक्य के बताए इन रास्तों पर चलकर ही पा सकते हैं कामयाबी

Tags

Share this story