CHATHH POOJA 2021: छठ के दूसरे दिन खरना पर ना करें पूजा में ये 8 गलतियां, कहीं रूठ ना जाएं छठी मईया

 
CHATHH POOJA 2021: छठ के दूसरे दिन खरना पर ना करें पूजा में ये 8 गलतियां, कहीं रूठ ना जाएं छठी मईया

हमारे देश में सभी त्योहारों को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दीपावली, गोवर्धन व भाईदूज के बाद अब छठ महापर्व (CHATHH POOJA 2021) की भी शुरुआत हो चुकी है. कल यानि 08 नवंबर से शुरु हुई छठ पूजा का आज दूसरा दिन खरना है. इस त्योहार की एक विशेषता ये भी है कि इसमें लगभग चार दिनों तक भोग के लिए खास प्रसाद बनाया जाता है. आज के दिन व्रती सूर्य को अर्घ्य देंगे.

यह पूजा बहुत ही पवित्र मानी जाती है, इसमें छठी मैया और सूर्य देवता की पूजा की जाती है. आज छठ पूजा का दूसरा दिन खरना है. हमारी हिंदु संस्कृति में बहुत से त्योहारों के अपने-अपने रीति-रिवाज एवं नियम हैं. जिनकी अनदेखी करना आप और आपके परिवार पर विपरीत प्रभाव का कारण बन सकता है.

WhatsApp Group Join Now

इसलिए आज खरना के दिन हम आपको बताते चलते हैं उन 8 गलतियों के बारे में. जिससे आप सभी को खुद का बचाव करना होगा, वरना आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

  1. छठ पूजा (CHATHH POOJA 2021) में पवित्रता का विशेष रुप से ध्यान रखा जाता है. इसलिए स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनें. इसके अलावा जब पूजा का प्रसाद बनाएं तो भी पवित्रता का खास ख्याल रखें. अपने आस-पास साफ-सफाई ज़रुर रखे एवं प्रसाद बनाते समय कुछ न खायें।
  2. ख्याल रहें कि सूर्य तो अर्घ्य देने वाला पात्र तांबे या पीतल का हो, कभी भी अर्घ्य के लिए स्‍टील, चांदी, प्‍लास्टिक, कांच के पात्र का इस्तेमाल ना करें.
  3. व्रत रख रही महिलाएं फर्श पर दरी या चादर बिछाकर सोएं. क्योंकि इन दिनों बेड या चारपाई पर सोना ठीक नहीं माना जाता है.
  4. कभी-कभी घरों में शाकाहारी के साथ-साथ मांसाहारी खाना भी बनाया जाता है. इसलिए खास ध्यान रखें कि आप प्रसाद उस जगह पर बनाएं जहां रोजाना का खाना ना बनता हो.
  5. त्योहार हर्ष-उल्लास का प्रतीक होते हैं. इसलिए छठ पूजा के दौरान घर में झगड़ा आदि ना करें. यहां तक कि व्रती को इस दिन किसी से भी अपशब्‍द नहीं बोलना चाहिए, वरना छठी माता आपसे नाराज हो सकती हैं.
  6. छठ पूजा के दौरान व्रती और पूरे परिवार को तामसी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इन दिनों प्याज़ एवं लहसून खाने से बचें.
  7. यह पूजा शुद्ध और स्वच्छ भाव से करें. छठ पूजा के दौरान नशा भी नहीं करना चाहिए.
  8. व्रती सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही कुछ खाएं.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा वाले दिन भूलकर भी ना करें यह काम

Tags

Share this story