comscore
Friday, March 24, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलChhath Puja 2022: पूजा करते समय होनी चाहिए ये छह चीजें, छठी मैया को हैं बहुत ही पसंद

Chhath Puja 2022: पूजा करते समय होनी चाहिए ये छह चीजें, छठी मैया को हैं बहुत ही पसंद

Published Date:

Chhath Puja 2022: दिल्ली, यूपी औऱ बिहार समेत कई सारे राज्यों में छठ पूजा बड़ी ही धूमधाम से की जाती है. चार दिनों तक चलने वाला यह उत्सव कल यानि 28 नवबंर से प्रारंभ हो रहा है जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं आज हम आपको बताने वाले छठ मैया की पूजा करते आपको कौन से फल औऱ सब्जी लेनी बहुत ही जरूरी हैं क्योंकि ये छह चीजें मैया को बहुत ही पसंद हैं इन चीजों को चढ़ाने से माता काफी प्रसन्न होती है तो चलिए जानते हैं…

ये हैं वो छह फल और सब्जी

1. गन्ना

कहा जाता है कि छठी मईया को गन्ना जरूर चढ़ाना चाहिए क्योंकि इससे घर में सुख–समृद्धि आती है. साथ ही यह भी मान्यता है कि छठ पूजा में गन्ने से बने गुड़ का प्रसाद भी बनाया जाता है, जिससे माता प्रसन्न होती है.

2. नारियल

मान्यता है कि छठ मैया को नारियल जरूर चढ़ाना चाहिए क्योंकि नारियल को श्री फल माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि इसे चढ़ाने से घर में लक्ष्मी आती हैं औऱ घर का माहौल खुशनुमा रहता है.

3. सुथनी

छटी मैया को शकरकंदी की तरह दिखने वाली सुथनी चढ़ानी चाहिए क्योंकि ये फल बहुत ही शुद्ध माना जाता है इसलिए छठी मैय्या के डाले में सुथनी को जरूर रखते हैं. सुथनी मिट्टी से निकलता है, इसलिए इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं.

4. सिंघाड़ा

सिघांड़ा लक्ष्मी जी का भी प्रिय फल इसलिए इसे माता को जरूर ही अपर्ण करना चाहिए. इसे चढ़ाने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. यह जल से प्राप्त होता है इसलिए लक्ष्मी माता का भाई भी है. हालांकि ये सिंघाड़ा पाचन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है.

5. चकोतरा नींबू

बात आती है सब्जी में नींबू की जो कि छठी मईया को विशेष रूप से पंसद है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए डाभ नींबू या अतर्रा नींबू जरूर अर्पित करना चाहिए. यह नींबू शरीर में ऋतु परिवर्तन के कारण होने वाले एसिड के असंतुलन को ठीक करता है.

6. केला

फिर फल में आता है केला जो कि भगवान विष्णु का बहुत पसंग है. माना जाता है कि इसमें विष्णु जी का वास होता है. छठी मईया को भी केला बहुत पसंद है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए केला चढ़ाया जाता है.

ये भी पढ़ें: जानें नहाय-खाय, खरना और उषा अर्घ्य की पूरी विधि, छठ पूजा के दिन इस बात का रखें ध्यान

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...