नारियल की नीलामी: मंदिर में 6.5 लाख रुपये का बिका नारियल, जानें क्या है इसकी खासियत

 
नारियल की नीलामी: मंदिर में 6.5 लाख रुपये का  बिका नारियल, जानें क्या है इसकी खासियत

आज के समय में लोग भक्ति और विश्वास में काफी आस्था रखते हैं. कर्नाटक के एक मंदिर में समिति द्वारा हर साल एक स्पेशल नारियल (Coconut) की नीलामी की जाती है. जिसमें अधिकतम 10,000 रुपये तक की बोली लगाई जाती थी. लेकिन इस बार एक फल विक्रेता ने इस नारियल पर 6.5 लाख की बोली लगाई और उस नारियल को हासिल कर लिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस नारियल में ऐसी क्या खासियत है तो आइए बताते हैं...

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक श्री बीलिंगेश्वर मेले के हिस्से के रूप में श्रावण के अंतिम दिन मंदिर समिति ने नारियल की नीलामी की थी. इस नीलामी में कई भक्तों की अपनी किस्मत आजमाते हुए भागीदारी की थी. लेकिन सबसे ज्यादा बोली विजयपुरा जिले के एक फल विक्रेता महावीर हराके ने लगा दी. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now

जबकि मंदिर समिति काफी समय से इस स्पेशल नारियल की नीलामी करती आ रही है, मगर बोली कभी 10,000 रुपये से भी अधिक नहीं हुई. लेकिन इस बार नीलामी की बोली जल्द ही 1 लाख रुपये को पार कर गई. जिसके बाद एक भक्त ने 3 लाख रुपये की पेशकश की. मंदिर समिति के सदस्यों को लग रहाता कि बोली यहीं पर समाप्त हो जाएगी लेकिन फल विक्रेता महावीर ने नारियल खरीदने के लिए 6.5 लाख रुपये की बोली लगा दी है.

ये है नारियाल की खासियत

आपको बता दें कि भगवान मलिंगराय को शिव के नंदी का एक रूप माना जाता है और उनके पास रखा यह नारियल उनके भक्तों के लिए सबसे अधिक मांग वाला है. नारियल को दिव्य माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि जो भी इसे प्राप्त करता है उसके लिए यह सौभाग्य लाता है.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal मीन राशि के जातकों को मिलेगा लाभ, जानें कैसा रहेगा 12 राशियों का दिन

Tags

Share this story