Vastu for prosperity: वास्तु शास्त्र में तांबे के सूरज का विशेष महत्व बताया गया है. जिस तरह से वास्तु शास्त्र में घर की सजावट और साज-सज्जा से लेकर घर के निर्माण तक के कई सारे नियमों का जिक्र किया गया है.
ठीक उसी प्रकार से वास्तु शास्त्र में कुछ एक ऐसी वस्तुओं के बारे में भी बताया गया है, जिनको यदि आप अपने घर में लाकर लगा लगाते हैं, तो इससे ना केवल आपके जीवन में खुशियों का आगमन होता है,
बल्कि आपके जीवन में मौजूद सभी परेशानियां भी दूर होने लगती हैं. इसी तरह से वास्तु में तांबे के सूरज से जुड़े कुछ एक जरूरी लाभ बताए गए हैं, जिनको घर पर लगाने मात्र से आप इन लाभों से फलीभूत हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

तांबे के सूरज को घर पर लगाने के फायदे
तांबे के सूरज का वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है, जो कि असल सूरज की तरह आपके जीवन में खुशहाली और रोशनी का आगमन कराता है.
अगर आप तांबे के सूरज को घर पर लाकर लगाते हैं, तो इससे आपके घर में खुशहाली छाई रहती है, और समाज में आपका मान सम्मान बढ़ता है.

तांबे के सूरज को घर पर लगाने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इतना ही नहीं इस को घर पर लगाने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
और आपको परिवारिक लड़ाई झगड़ों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है. इसके घर में लगे होने से आपको अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है, साथ ही आपका समाज में रुतबा बढ़ता है.
ये भी पढ़ें:- कौन है वास्तु के देवता? जिनके डर से दूर भागती हैं बुरी शक्तियांं…
तांबे के सूरज को आपको हमेशा घर की पूर्व दिशा की ओर लगाना चाहिए, यह तब आपको लाभ देता है. आप चाहे तो इसे पूजा घर में ईशान दिशा की ओर भी लगा सकते हैं,
इसे भूल से भी कभी भी बेडरूम, बाथरूम आदि स्थानों पर नहीं लगाना चाहिए. हां आप चाहे तो इसे अपने लिविंग रूम में भी लगा सकते हैं, जिससे आपको अवश्य लाभ होगा.