Dhanteras 2022: इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करें खरीददारी, बरसेगी कुबेर जी की कृपा

 
Dhanteras 2022: इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करें खरीददारी, बरसेगी कुबेर जी की कृपा

Dhanteras 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियां होती हैं. जिनकी अपनी-अपनी कुछ विशेष खासियत रहती हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली का खास पर्व पूरे भारतवर्ष में मनाया जाएगा.

लेकिन दीपावली से पूर्व इस पांच दिवसीय पर्व में सर्वप्रथम धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस हिंदू धर्म का बेहद पवित्र और शुभ पर्व माना गया है.

धनतेरस पर्व के नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह पर्व धन से जुड़ा हुआ है. इसी के चलते इस पर्व पर धन की देवी माता लक्ष्मी व कुबेर जी की पूजा का विधान होता है.

इस पर्व पर धन के देवता कुबेर जी की विशेष तौर पर पूजा की जाती है. इसके अतिरिक्त धनतेरस पर्व पर सोने व चांदी की वस्तुओं को खरीदना भी शुभ माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों को अपनी राशियों के अनुसार इस धनतेरस धातु की वस्तुओं को खरीदना चाहिए. यदि आप अपनी राशि के अनुसार धातु विशेष की खरीदारी करेंगे तो आपको राशि ग्रहों के प्रभाव का भी विशेष लाभ प्राप्त होगा.

Dhanteras 2022: इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करें खरीददारी, बरसेगी कुबेर जी की कृपा
Imagecredit:- thevocalnewshindi

तो आइए जान लेते हैं किस राशि को कौन सी धातु की वस्तु इस धनतेरस खरीदनी चाहिए.

मेष - मान्यताओं के अनुसार मेष राशि के जातकों को धनतेरस के दिन चांदी की वस्तुएं या बर्तन अथवा गहनों को खरीदना चाहिए. चांदी की धातु खरीदने से इन्हें सुख व समृद्धि लाभ की प्राप्ति होगी.

वृषभ - इस राशि के जातकों के लिए धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन खरीदना शुभ रहेगा. चांदी खरीदने से धन के देवता इस राशि के जातकों से प्रसन्न होंगे.

मिथुन - मिथुन राशि के जातक इस धनतेरस सोने की वस्तुएं अवश्य खरीदें. इससे उन्हें विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.

कर्क - कर्क राशि के जातकों को धनतेरस के दिन चांदी की धातु का श्रीयंत्र खरीदना सुखदायक होगा. इसे खरीदने से धनवंतरी जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी और परिवार में सुख समृद्धि के योग बनेंगे.

Dhanteras 2022: इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करें खरीददारी, बरसेगी कुबेर जी की कृपा
Imagecredit:- thevocalnewshindi

सिंह - सिंह राशि के जातकों के लिए इस धनतेरस सोने की वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. इस राशि के जातक सोने के बर्तन, गहने, सिक्के इत्यादि वस्तुएं खरीद कर लाभ हासिल कर सकते हैं.

कन्या - कन्या राशि के जातक इस धनतेरस हाथी के दांत से बनी चीजें खरीदेंगे तो उन्हें विशेष धन की प्राप्ति होगी.

तुला - तुला राशि के जातक इस धनतेरस चांदी के सिक्के खरीदे. इसके अलावा आप यदि ब्यूटी से जुड़ी चीजों को खरीदेंगे तो आपको लाभ प्राप्त होगा.

वृश्चिक - इस राशि के जातक धनतेरस के दिन सोने के सिक्के और तांबे के बर्तन खरीदेंगे तो धन का विशेष लाभ होगा. इसके अतिरिक्त पीतल की वस्तुएं खरीदना भी आपके लिए शुभ रहेगा.

Dhanteras 2022: इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करें खरीददारी, बरसेगी कुबेर जी की कृपा
Imagecredit:- thevocalnewshindi

धनु - धनु राशि के जातक इस धनतेरस चांदी के बर्तन खरीदने से लाभ की प्राप्ति करेंगे. इसके साथ ही आप इस दिन वाहन संबंधित खरीदारी भी कर सकते हैं.

मकर - मकर राशि के जातकों को घर की सजावट से जुड़ी चीजों को खरीदने में लाभ मिलेगा. इसके अतिरिक्त वाहन खरीदना भी आपके लिए शुभ होगा. स्टील और चांदी के बर्तन खरीदना भी आपकी राशि के लिए बेहद शुभ रहेगा.

ये भी पढ़ें:- आटे का दीपक जलाने से होते हैं कई लाभ, दूर होती है हर परेशानी

कुंभ - कुंभ राशि के जातक यदि इस धनतेरस पर स्टील के या चांदी के बर्तन खरीदेंगे तो शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. चांदी खरीदने से कुबेर जी भी प्रसन्न होंगे.

मीन - मीन राशि के जातक यदि इस धनतेरस पर कुबेर जी की असीम कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो चांदी के बर्तन या गहने अवश्य खरीदें.

Tags

Share this story