Diwali 2022: दिवाली के दिन भूल से भी ना करें ये काम, होता है अपशगुन

 
Diwali 2022: दिवाली के दिन भूल से भी ना करें ये काम, होता है अपशगुन

Diwali 2022: आपने शगुन और अपशगुन के विषय तो सुना ही होगा. अपशगुन होना तब माना जाता है जब धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आप कोई कार्य गलत कर रहे हो. लेकिन आज के अज्ञानी समाज में लोगों ने अपने अंधविश्वास को ही अपशगुन बना दिया है.

लोगों के लिए सामान्य बात भी एक अपशगुन हो जाती है. जिसके पीछे का कारण उनके पूर्वजों के अंधविश्वास की कहानी तथा उनकी स्वयं की अज्ञानता रहती है.

इसी तरह दीपावली पर भी अंधविश्वास के चलते लोग सामान्य बातों को लोग अपशगुन का रूप दे देते हैं. तो आइए आज हम आपको बता देते हैं कि आप जिसे अपशगुन मानते हैं वह वास्तव में आपका अंधविश्वास तो नहीं.

Diwali 2022: दिवाली के दिन भूल से भी ना करें ये काम, होता है अपशगुन
Imagecredit:- thevocalnewshindi

बिल्ली का रास्ता काटना शुभ या अशुभ

 कहा जाता है कि बिल्ली अगर रास्ता काट दे तो बहुत बड़ा अपशगुन होता है. ऐसे ही दीवाली पर भी बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ होता है. लेकिन कुछ लोगों का कहना यह भी है कि दीपावली के दिन माता लक्ष्मी बिल्ली का रूप लेकर आती हैं. ऐसे में आपको बिल्ली को मारना नहीं चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

धन की वर्षा से जुड़ा अंधविश्वास

हमने अक्सर अपने बड़े लोगों से मुंह से सुना है कि दीपावली पर छूछुदर देखने से आपके धन के भाग्य खुल जाएंगे. इसके अलावा अगर आप दीपावली के दिन सूप पीटते हैं तो आपके जीवन में माता लक्ष्मी धन की वर्षा करेंगी. इसके अलावा घर के बुजुर्ग अक्सर दीपावली के दिन दरवाजा खोले रखने की हिदायत देते हैं उनके अनुसार इस दिन माता रानी घर में आती हैं.

Diwali 2022: दिवाली के दिन भूल से भी ना करें ये काम, होता है अपशगुन
Image Credit:- thevocalnewshindi

दीपावली के दिन इन कामों का करना होता है अपशगुन

माना जाता है कि दीपावली की पूजा के बाद जिस स्थान पर पूजा की जाती है वहां की साफ सफाई उस दिन नहीं करनी चाहिए. इसके अतिरिक्त दीपावली के दिन एक साल से कम उम्र के बच्चों को बाहर लेकर नहीं जाना चाहिए.

माना जाता है कि दीपावली की रात टोना टोटका बहुत होता है. इतना ही नहीं दीपावली की रात जो दिया जलाया जाता है उससे काजल पारा जाता है. घर का जो सदस्य इसे आंखों में लगाएं बिना सो जाता है उसका अगला जन्म छूछुदर का होता है.

ये भी पढ़ें:- इस दिन जरूर करें नमक से जुड़ा ये उपाय, रुपए-पैसों से भर जाएगी आपकी झोली

दीपावली के अगले दिन पड़वा होती है. कहा जाता है कि इस दिन जो काम होता है वह पूरी साल भर होता है. इस अंधविश्वास के चलते इस दिन कोई भी उधार नहीं लेता है. किसी के घर नहीं जाता है तथा मम्मी अपने बच्चों को ज्यादा सोने या समय से उठने के लिए टोकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख पूर्णता पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इसमें मौजूद सूचनाएं, तथ्यों और जानकारी के लिए The Vocal News जिम्मेदार नहीं है.

Tags

Share this story