Diwali 2022: दिवाली की सफाई के दौरान अगर मिल जाए ये चीजें, तो समझिए आने वाले हैं अच्छे दिन

 
Diwali 2022: दिवाली की सफाई के दौरान अगर मिल जाए ये चीजें, तो समझिए आने वाले हैं अच्छे दिन

Diwali 2022: दीपावली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. जो कि अचाई और सच्चाई का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई होती है, माता लक्ष्मी उसी के घर आगमन करती हैं.

ऐसे में सभी लोग दीपावली के पर्व से पूर्व ही अपने घरों की साफ-सफाई व साज सज्जा में जुट जाते हैं. दीपावली से पहले ही घर के कोनो कोनो की सफाई की जाती है.

इस सफाई में अक्सर ऐसा होता है कि कुछ ऐसी पुरानी चीजें मिल जाती है जिन्हे हम रखकर अक्सर भूल भी जाते हैं. लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इन पुरानी चीजों के मिलने से आपके भाग्य खुल सकते हैं.

तो आइए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं जिनको दीवाली की साफ-सफाई के दौरान प्राप्त करने से आपके किस्मत के ताले खुल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Diwali 2022: दिवाली की सफाई के दौरान अगर मिल जाए ये चीजें, तो समझिए आने वाले हैं अच्छे दिन
Imagecredit:- thevocalnewshindi

पर्स या जेब में रखें कुछ रूपए

यदि आपको दीवाली की साफ सफाई में अपने पर्स, किसी कपड़े की जेब या अलमारी के सैफ आदि में कुछ पैसे रखे मिलते हैं. जिनके बारे में आप भूल चुके थे. तो इसका संकेत है कि आपके ऊपर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी हुई है. आप इन रुपयों से पूजा अर्चना का काम कराएंगे तो आपको बरकत की प्राप्ति होगी.

मोरपंख मिलना है श्री कृष्ण की कृपा का संकेत

माना जाता है कि यदि आपको दीपावली की साफ सफाई के दौरान मोरपंख या बांसुरी मिलती है तो आप समझ लीजिए कि आपके ऊपर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी हुई है. क्योंकि मुरली व मोरपंख श्री कृष्ण के प्रिय हैं और इनके होने से भगवन के होने का संकेत दर्शाता है.

Diwali 2022: दिवाली की सफाई के दौरान अगर मिल जाए ये चीजें, तो समझिए आने वाले हैं अच्छे दिन
Image Credit:- thevocalnewshindi

साफ-सफाई में मिले कौड़ी तो मिलेगा सुख

यदि आपको दिवाली की साफ सफाई के दौरान घर के किसी स्थान पर कौड़ी या फिर शंख मिलता है. तो आप समझ जाइए कि आपके जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा बनी हुई है. यदि आप कौड़ी मिलने पर उसे अपनी तिजोरी में रख लेते हैं तो आपके धन में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी.

पुराने चावल मिलने से खुलेगा सौभाग्य

चावल व अक्षत सौभाग्य का प्रतीक होता है. अक्षत शुक्र ग्रह व माता लक्ष्मी से संबंधित होता है. यदि आपको साफ सफाई के दौरान चावल मिलते हैं तो यह आपके कुशल सौभाग्य का संकेत है.

ये भी पढ़ें:- दिवाली पर लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, इन राशियों के लिए रहेगा भारी

लाल रंग का कोरा कपड़ा

यदि आपको दिवाली की साफ सफाई के दौरान लाल कपड़ा मिलता है तो समझ जाइए कि आप पर माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी हुई है. ऐसे में आप उस लाल कपड़े को अपने पास संभाल कर रख लें, यह आपके जीवन में उन्नति का सहायक बनेगा.

Tags

Share this story