Diwali 2022: दिवाली पर देवी लक्ष्मी को जरूर अर्पित करें ये फूल, सालभर बरसेगी कृपा

 
Diwali 2022: दिवाली पर देवी लक्ष्मी को जरूर अर्पित करें ये फूल, सालभर बरसेगी कृपा

Diwali 2022: दीपावली का त्यौहार हर वर्ष मनाया जाता है. लेकिन हर त्योहार की खुशियां आज के समय में पैसे से ही होती है. जब तक आपके पास धन नहीं होगा तब तक आप अपने पर्व की उचित रूप से तैयारियां नहीं कर पाएंगे. जिसके साथ ही आपका हर पर्व बस चिंताओं के साथ ही व्यतीत होगा.

लेकिन क्या आप चाहते हैं कि इस साल दीपावली पर आपकी किस्मत बदल जाए. दरअसल दीपावली के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय हैं जिनके माध्यम से आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं. इन उपायों के जरिए आपके पैसों की तंगी दूर हो जाती है और माता लक्ष्मी आप पर विशेष कृपा बनाए रखती हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस साल दीपावली का त्योहार 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. साथ ही नरक चतुर्दशी का त्योहार भी इसी दिन मनाया जाएगा. दीपावली के दिन नागकेसर से जुड़े उपाय आपकी किस्मत में चार चांद लगा सकते हैं.

Diwali 2022: दिवाली पर देवी लक्ष्मी को जरूर अर्पित करें ये फूल, सालभर बरसेगी कृपा
Imagecredit:- thevocalnewshindi

ज्योतिष के अनुसार भी नागकेसर के उपाय बेहद लाभदायक साबित होते हैं. आपके करियर और व्यवसाय से जुड़ी बाधाओं को दूर करने तथा घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने में भी यह उपाय विशेष कारगर साबित होते हैं.

तो आइए जानते हैं नागकेसर के उपाय

दीपावली के दिन अपनी आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आप नागकेसर के पांच फूल लेकर उसे एक कपड़े में बांध लें फिर इसे अपनी तिजोरी में रख लें. आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा.

Diwali 2022: दिवाली पर देवी लक्ष्मी को जरूर अर्पित करें ये फूल, सालभर बरसेगी कृपा
Image Credit:- thevocalnewshindi

दीपावली अथवा अमावस्या के दिन घर के किसी शुद्ध स्थान पर नागकेसर का फूल छिपाकर रखने से लाभ प्राप्त होगा. आप नागकेसर के फूल को किसी चांदी की चोटी डिब्बी में करके रख लें. इससे भी शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें:- त्योहार के इस महीने में घर के आंगन में लगाएं ये चमत्कारी पौधा, धन के साथ मुफ्त मिलेंगी खुशियां

दीपावली का त्योहार दीपकों का ही पर्व है. ऐसे में दीपावली के दिन मिट्टी या आटे के चौमुखी दीपक अवश्य बनाएं. जिन दीपकों को आप घर के मुख्य द्वार पर रखें उनमें गाय के घी का ही प्रयोग करें. इसके बाद इन दीपकों को नागकेसर के फूल भी अवश्य अर्पित करें.

Tags

Share this story