Diwali Wishes Quotes: दिपावली पर्व खुशियों का त्योहार है. जिसमें सभी भाई बन्धु, सगे संबंधी साथ मिलकर पटाखे फोड़ते हैं, मिठाईयां खाते हैं, मेला घूमने जाते हैं और इस त्योहार का जश्न मनाते हैं. हर साल यह पर्व कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है. इस वर्ष भी यह पर्व इसी हिंदू कैलेंडर तिथि पर 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा.
इस पर्व पर जो पास रहते हैं उनके साथ तो मेल मिलाप हो ही जाता है लेकिन जो लोग दूर रहते हैं उनसे मिलना मुश्किल हो जाता है. परंतु आजकल के डिजिटल जमाने में एक दूसरे से बात करना काफी आसान हो चुका है. ऐसे में आप दूर बैठे अपने मित्र को भी दीपावली की बधाई संदेश भेज सकते हैं.
दीपावली के शुभ अवसर पर कुछ खास दीपावली संदेश हम आपको बताने जा रहे हैं. जिसके माध्यम से आप अपने प्रियजनों को एक प्रेम भरा संदेश भेज सकते हैं.
1. होता रहे प्रकाश आपके जीवन में ना आएं कोई दुख मुसीबत आपके जीवन में दीपावली के शुभ अवसर पर चेहरा खिलता रहे आपका ना आएं कोई पीड़ा आपका जीवन में
2. है ढेरों शुभकामनाएं दीपावली की तुमको कर लो आज मस्ती क्या पता क्या हो कल को
3. जगमगाते दीपक में लौ लागी है, हमें आपसे मिलने की तमन्ना जागी है, दीवाली में हर शिकवा मिटा देना, अभी आपके साथ फुलझड़ी जलाना बाकी है
4. दिन हो या रात ना छोड़ेंगे हाथ दूर हो या पास रहेंगे हमेशा साथ दीपावली ना मनाई साथ में तो क्या हर मिनट में करेंगे फोन पर बात
5. खुशियों का हो ओवरफ्लो आपकी एनर्जी ना हो कभी लो ऐसा मिले दीवाली पर गिफ्ट आपको आपके चेहरे पर आ जाए सुपर ग्लो
6. जीवन में आपके फुलझड़ी से खुशी हो पटाखों सी धमाकेदार जीत हो, मिठाइयों की तरह मिठास ही मिठास हो हम जैसे यारों का हमेशा साथ हो
7. दीपावली का है यह पावन त्योहार लाएं आपके जीवन में खुशियां हजार माता लक्ष्मी पधारें आपके द्वार कीजिए हमारी शुभकामनाए स्वीकार
8. आई रे आई रे दीपावली आई रे चारों ओर खुशियां है लाई रे दूर हो हर ग़म, हर दुख की परछाई रे ।
9. दीपावली का पावन पर्व लेकर है आया खुशियां अनेक, हर जगह होगी रौनक दूर होगा हर दुख का संकेत ।
10. दीवाली आई है, खुशियां लाई है, धूम मचाओ और जश्न मनाओ क्योंकि यही पर्व है जो जिसमें दिलों से प्यार की रीत बंधाई है।