comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलGupt Navratri 2023: इन दिनों किन कामों को करने से होगा बेड़ा पार, बरेसगी देवी मैय्या की कृपा अपार

Gupt Navratri 2023: इन दिनों किन कामों को करने से होगा बेड़ा पार, बरेसगी देवी मैय्या की कृपा अपार

Published Date:

Gupt Navratri 2023: माघ महीने में पड़ने वाले नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि के तौर पर मनाते हैं. गुप्त नवरात्रों में जो व्यक्ति देवी माता की गुप्त तरीके से पूजा अर्चना करता है, उसके जीवन में देवी माता की विशेष कृपा बनी रहती है.

बीते दिन से शुरू हुए गुप्त नवरात्रि पर यदि आप भी देवी माता का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो आपको इन दिनों कुछ एक बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए.

अन्यथा इन सब बातों की अनदेखी करने मात्र से आपके जीवन में इसका नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है, इसके साथ ही आपके जीवन में पुण्य की जगह पाप बढ़ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

Gupt Navratri 2023
Image credit:- thevocalnewshindi

गुप्त नवरात्रों पर कैसे करें देवी माता को प्रसन्न

इन दिनों आप जब भी व्रत के दौरान किसी भी बात का संकल्प लें, तो ध्यान रहे कि उसे अवश्य पूर्ण कर ले, अन्यथा आपको देवी माता के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.

गुप्त नवरात्रों में आपको 9 देवियों की वजह दुर्गा माता की 10 महाविद्याओं की साधना अवश्य करनी चाहिए, इससे आपके गुप्त नवरात्रि सफल हो जाते हैं.

इन दिनों आपको माता रानी की पूजा में लाल रंग की चीजों का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, अगर ऐसा संभव ना हो तो आपको उनके मंत्र अवश्य जपने चाहिए, इससे ही आपको फायदा पहुंचता है.

Gupt Navratri 2023
Image credit:- thevocalnewshindi

नवरात्रि के दिनों में आपको किसी भी कन्या को दुख नहीं पहुंचाना चाहिए, इसके साथ ही इन दिनों यदि आप ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं, तो आपको अवश्य ही अपने व्रत का फल प्राप्त होता है.

नवरात्रों के दौरान आपको अपने जीवन को बड़े संयम के साथ व्यतीत करना होता है, अन्यथा देवी माता आपसे रूठ जाती है.

गुप्त नवरात्रों में ना केवल पूजा पाठ बल्कि दान का भी विशेष महत्व है, इन दिनों आपको कन्या को भोजन और वस्त्र या दक्षिणा अवश्य दान में देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- गुप्त नवरात्रों में इस तरह से करें माता रानी के नौ रूपों की आराधना, पूरी होगी हर कामना

इस नवरात्र में आपको माता रानी की पूजा गुप्त तरीके से करनी चाहिए, कहते हैं गुप्त नवरात्रों में आप जितने भी गुप्त तरीके से पूजा-पाठ करते हैं, उतना ही अच्छा आपको फल प्राप्त होता है.

गुप्त नवरात्र के दौरान आपको चमड़े की चीजों का प्रयोग नहीं करना है और ना ही काले रंग के वस्त्रों को पहनना है, अन्यथा आपसे देवी माता नाराज हो सकती हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Thandai Recipes: गर्मी में फिरनी की ठंडाई का उठाएं लुत्फ, झट से सीखें रेसिपी

Thandai Recipes: मौसम अब दिन प्रतिदिन बदल रहा है।...

Earthquake: भूकंप से हिली दिल्ली के साथ नोएडा की धरती, घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए...

Aaj ka rashifal: आज किस पर मेहरबान होंगे बुध और किसको झेलना पड़ेगा नुकसान, जानें अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...