क्या आप घर के अंदर पहनकर आते हैं जूते और चप्पलें? इस आदत से फूट सकती है आपकी किस्मत

 
क्या आप घर के अंदर पहनकर आते हैं जूते और चप्पलें? इस आदत से फूट सकती है आपकी किस्मत

क्या आपके घर में भी होता है कलह, घर से दूर नहीं हो रही नकारात्मता, आपकी खुशियों पर भी लग गया है ग्रहण, घर- परिवार में बड़ा रहा है तनाव, तो जरा ठहरिए जनाब, कही आप भी अपने घरों में ऐसे कार्य तो नहीं कर रहे जिसकी वजह से आपके घर में ऐसे स्थिती पैदा हो रही है. जी हां अक्सर अपने घरों में नकारात्मकता को दूर कर खुशियों को लाने के लिए लोग हर कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी घर परिवार में कलह की स्थिती जस की तस बनी रहती है.

घर परिवार को जोड़कर रखने की कोशिश हमेशा असफल हो जाती है. तो आपको जरूरत है की आप अपने आसपास देखें. क्योंकि कई बार हम अनजाने में ही ऐसी गल्तियां कर जाते हैं जिससे हमारा भाग्य हमसे रूठ जाता है. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारें में बताते हैं जिसे दूर कर आप अपने दुर्भाग्य को बदल सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

घर में दुर्भाग्य लाते हैं ये काम

घर के अंदर जूते चप्पल लेकर आना, यानि की बाहर की सारी नकारात्मक शक्तियों का घर में प्रवेश करना. अगर आप घर में गंदे चप्पल-जूते पहनकर प्रवेश करते हैं तो इससे बाहर की सारी नकारात्मक शक्तियां आपके साथ घर में प्रवेश कर जाती हैं. जिसके कारण आपका भाग्य आपसे दूर हो जाता है. इसके साथ ही अगर आप घर में बाथरूम गंदा को रखते हैं या इसे खुला रखते हैं तो भी नकारात्मक आपके घर में प्रवेश करती है.

इसके अलावा अगर घर का माहौल हमेशा चीखने चिल्लाने वाला बना होता है, बड़ों, बुर्जुगों के साथ बुरा व्यवहार, या फिर महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है तब भी भाग्य आपसे रूठ जाता है.

खान-पान की इन आदतों में करें बदलाव

अगर आप खाना एक जगह बैठकर नहीं बल्कि पूरे घर में घूमकर खाना खाते हैं या शाकाहारी खाने में भी मांसाहर बर्तन का उपयोग करते हैं तो इससे घर में कलह की स्थिती बनती है. इसके साथ ही अगर आप जूठे बर्तनों को सिंक में ना रखकर इधर-उधर छोड़ देते हैं या फिर रात के खाना खाए बर्तनों को बिना धोए छोड़ देते तो भी आपके घर में दलीद्रता आती है.

इन कार्यों से घर में लाए खुशहाली

सुबह-शाम घर में पूजा जरूर करें, घर की सफाई का विशेष ध्यान रखें, पानी को बर्बाद होने से बचाएं, लड़ाई-झगड़े से बचने की कोशिश करें, महिलाओं और बड़ों बुर्जुगों का सम्मान करें, तो देखा कुछ चीजे छोड़ और कुछ आदतें अपनाकर आप घर में नाकारात्मकता को दूर कर खुशहाली ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें: श्राद्ध मृत्यु के बाद क्यों है जरूरी? जानें इसके पीछे का रहस्य

Tags

Share this story