{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shanivar ke upay: शनिदेव को खुश करना है बेहद आसान, इन चीजों का करना है केवल दान

 

Shanivar ke upay: शनिवार का दिन हिंदू धर्म में शनि देव की आराधना का दिन माना गया है. शनिदेव जिन्हें बेहद क्रूर देवता की संज्ञा दी जाती है, धार्मिक मान्यताओं के नाम जिस भी व्यक्ति के ऊपर शनिदेव की कृपा दृष्टि रहती है,

उसका जीवन खुशियों और तरक्की से हमेशा परिपूर्ण रहता है. इसके विपरीत यदि शनिदेव आपसे नाराज होते हैं, तो इसका आपके जीवन में बेहद अशुभ परिणाम देखने को मिलता है.

ऐसे में कल पौष महीने के शुक्ल पक्ष का पहला शनिवार है. ऐसे में कल शनिवार के दिन आपको किन चीजों का दान करके लाभ प्राप्त हो सकता है, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

Image credit:- thevocalnewshindi

शनिवार के दिन जरूर करें इन चीजों का दान

1. शनिवार के दिन यदि आप काले रंग के कमरों का दान करते हैं, तो इससे शनिदेव आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं.

2. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करते समय शनिदेव के मंत्र ओम श्री शनिश्चराय नमः का जाप जरूर करें.

3. आज के दिन यदि आप शनि चालीसा का पाठ करते हैं, तो इससे शनिदेव प्रसन्न होकर आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.

Image credit:- thevocalnewshindi

4. शनिवार के दिन काले रंग के छाते और कपड़ों का दान करने पर भी आपको शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.

5. आज के दिन यदि आप काले तिल और सरसों का तेल शनि देव को चढ़ाते हैं, तो आप से प्रसन्न होकर शनिदेव आपके जीवन के सारे संकटों को दूर कर देते हैं.

ये भी पढ़ें:- शनि को खुश करने के लिए इस तरह से करें चंदन का प्रयोग, टल जाएगी हर बला

जिन लोगों के जीवन पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, उन्हें रोजाना शनिवार को शनि देव के मंदिर में जाकर उनकी विधि विधान से आराधना करनी चाहिए. शनिदेव आप से प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद आप पर बनाए रखें, अन्यथा शनिदेव की कुदृष्टि से आपका संपूर्ण जीवन खतरे में पड़ सकता है.