Fengshui tips for money: आपको भी अक्सर रहती है रुपए-पैसे की किल्लत, तो घर में रखीं ये चीजें हो सकती है कारण

 
Fengshui tips for money: आपको भी अक्सर रहती है रुपए-पैसे की किल्लत, तो घर में रखीं ये चीजें हो सकती है कारण

Fengshui tips for money: यदि आप धनवान होना चाहते हैं तो आपको अपने घर की कुछ चीजों को व्यवस्थित रखना सीखना होगा. अक्सर हम मेहनत करते हैं लेकिन मेहनत के बावजूद भी हमें धन का फल नहीं मिलता है.

इसके पीछे का कारण घर में रखी यह चीजें हैं. दरअसल फेंगशुई के मुताबिक घर की इन चीजों की अव्यवस्था आपके पैसों की तंगी को बढ़ाती है. साथ ही आपके आने वाले रुपयों का रास्ता भी रोक देती है.

फेंगशुई के मुताबिक घर की यह वस्तुएं आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाने में सहायक साबित हो सकती हैं.

Fengshui tips for money: आपको भी अक्सर रहती है रुपए-पैसे की किल्लत, तो घर में रखीं ये चीजें हो सकती है कारण
Image Credit;- thevocalnewshindi

कूड़ेदान को ना रखें घर के अंदर

फेंगशुई के मुताबिक घर की कूड़ेदान को कभी भी घर के अंदर नहीं रखना चाहिए. आप इसे घर के बाहर दरवाजे के पास किनारे से रख सकते हैं.

इसके अलावा यदि आप घर के दरवाजे के अंदर कूड़ेदान रखते भी हैं तो इसे साफ रखें. कूड़ेदान को गंदा रखने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. जो आर्थिक स्थिति के लिए घातक साबित होता है.

WhatsApp Group Join Now

पुराने कागज अथवा दस्तावेज हटाएं

फेंगशुई के अनुसार, घर में आर्थिक कागजों को अधिक समय तक नहीं रखना चाहिए. अक्सर हम पुरानी रसीदों और बैंक स्टेटमेंट को लंबे समय तक संभाल कर रख लेते हैं. लेकिन इन कागजों को रखने से नकारात्मकता का संचार होता है.

घर की गन्दी खिड़की और दरवाजे

फेंगशुई के मुताबिक आपको अपने घर की खिड़कियों को साफ रखना चाहिए. घर के दरवाजों और खिड़कियों पर लगी धूल विपत्तियों का संचार करती है. ऐसे में आपको इन्हे साफ रखना चाहिए.

Fengshui tips for money: आपको भी अक्सर रहती है रुपए-पैसे की किल्लत, तो घर में रखीं ये चीजें हो सकती है कारण
Image Credit:- thevocalnewshindi

मुरझाए पौधे

घर में पेड़ पौधे लगाना हर किसी को पसंद होता है. लेकिन कुछ समय बाद कुछ पौधे मुरझाने लगते हैं. ऐसे में उन्हें अलग करना ही उचित रहता है.

मुरझाए हुए पौधों को घर में रखना अत्यंत अशुभ माना जाता है. ऐसे में आपको इनकी देखभाल करते रहना चाहिए.

टपकता पानी रोके

फेंगशुई के अनुसार घर के किसी नल से अगर पानी टपकता है तो आपको उस तुरंत बदल देना चाहिए. बाथरूम में हो या किचन में, ऐसे नल को तुरंत ठीक कराने से ही आप अशुभ फल से बच सकते हैं.

घर में रखी पुरानी चीजें

घर में रखी गई पुरानी चीजें नकारात्मकता लाती हैं. पुरानी चीजों में कपड़े, डायरी, कागज आदि कुछ भी हो सकता है. इन चीजों को अपने घर से बाहर निकालने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ें:- वास्तु के अनुसार घर में किस जानवर को पालना चाहिए और किसको नहीं, इसके क्या क्या प्रभाव हो सकते हैं?

ऐसी पुरानी चीजें घर में रखने से नकारात्मकता भी आती है. इसलिए इन्हे घर से हटाना से ही आर्थिक लाभ में वृद्धि हो सकती है.

Tags

Share this story