वर्क फ्रॉम होम के लिए अपनाएं ये Vastu tips, काम में लगा रहेगा मन

 
वर्क फ्रॉम होम के लिए अपनाएं ये Vastu tips, काम में लगा रहेगा मन

Vastu tips: जब से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है तभी से सारा काम ऑनलाइन ही होता है. अधिकांश ऐसी कंपनियां हैं जो अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहती हैं. जाहिर है संक्रमण लोगों तक ना पहुंचे इसके लिए घर पर रहना जरूरी है तभी अधिकांश लोग घर पर रहकर ही काम कर रहे हैं.

ऐसे में कई लोगों की ये भी शिकायत होती है कि उनका काम करने में मन नहीं लगता. काफी लंबे समय से वर्क फ्रॉम होम करने के कारण लोगों के लिए अब ये बड़ी परेशानी बनती जा रही है. इसीलिए अगर आप इन सभी मुसीबतों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन वास्तु टिप्स (Vastu tips) को ध्यान में रखें.

WhatsApp Group Join Now

▪️अगर वास्तु शास्त्र की माने घर के पश्चिम या दक्षिण पश्चिम कोने में वर्क फ्रॉम होम करना चाहिए. इस दौरान आपका मुंह नार्थ में होना चाहिए. ये दिशा वर्क फ्रॉम होम के लिए सबसे अच्छी रहती है. इससे नौकरी और व्यापार से जुड़े सभी काम ठीक ढंग से हो जाते हैं साथ ही लाभ भी होता है.

▪️ जब भी आप अपना वर्क फ्रॉम होम का काम करने में थे तो ध्यान रखें कि आप वुडन फर्नीचर पर ही बैठे. कोशिश कीजिए कि आप प्लास्टिक और लोहे के फर्नीचर को अवॉइड करें. वास्तु के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम के लिए वुडन फर्नीचर अच्छा होता है. साथ ही कुर्सी आरामदेह और मजबूत होनी चाहिए जिससे आप भी उस में आराम से लंबे समय तक बैठ सके.

▪️वास्तु के अनुसार काम से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज पश्चिम या फिर दक्षिण पश्चिम दिशा में रखें. साथ ही अपने वर्क एरिया के आसपास ग्रीन प्लांट जरूर रखें. भूल कर भी आप किसी कमरे के दरवाजे खिड़की जहां तक की बालकनी में भी ना बैठे. इस बात का खास ध्यान रखें कि आप सूखे पौधे या प्लास्टिक के प्लांट को वर्क एरिया से दूर ही रखें. इसके अलावा अगर लैपटॉप या डेस्कटॉप के द्वारा काम करते हैं तो इन्हें दक्षिण-पूरब की दिशा में रखकर ही काम करें.

▪️ जाहिर है वर्क फ्रॉम होम के लिए आपको लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठकर काम करना होगा इसलिए आसपास के कलर पर भी थोड़ा ध्यान दें. खासकर वर्क एरिया के कलर आपको काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं इसलिए उस जगह का कलर लाइट ही रखें. ये कलर्स सूदिंग होते हैं इसलिए पॉजिटिविटी देते हैं और आपका काम में मन लगता है.

तो आप जब भी work from home के काम के लिए बैठे तो इन खास टिप्स का ध्यान रखें. इससे आपका काम में मन भी लगेगा और साथ ही आप ढंग से काम भी कर सकेंगे. खासकर अगर आपका काम करते वक्त मन भटक जाता है तो इन टिप्स को अपना कर देखिए आपके जीवन में निश्चित ही एक अच्छा बदलाव आएगा जिससे आप मन लगाकर काम कर सकेंगे.

Tags

Share this story