{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Ganesh Chaturthi 2022: इस बार कीजिए बप्पा के इन अनोखे मंदिरों के दर्शन, जाग जाएगी आपकी रूठी हुई किस्मत

 

Ganesh Chaturthi 2022: हिंदू धर्म के प्रथम पूजनीय देवता भगवान गणेश जी हैं. मूषक की सवारी करने वाले गणेश जी को एक महत्वपूर्ण देवता माना गया है. विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता गणपति महाराज अपने भक्तों के समस्त कार्यों को सिद्ध करते हैं. भक्तों के प्रिय गणपति महाराज की गणेश चतुर्थी हर साल भारतवर्ष में मनाई जाती है.

ये भी पढ़े:- गणेश जी के स्तोत्र में छिपा है सभी परेशानियों का हल, इस दिन अवश्य करें इसका पाठ

यह गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म द्वारा मनाया जाने वाला सबसे लोकप्रिय त्योहार है. जिसे विशेषकर महाराष्ट्र में हर्षोल्लास व धूम धड़ाके के साथ मनाया जाता है. हिंदू धार्मिक कैलेंडर के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. यह तिथि लगभग अगस्त से सितंबर के महीने में आती है. इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी का त्योहार इसी तिथि को अथवा 31 अगस्त को मनाया जाएगा.

इस गणेश चतुर्थी के अवसर पर कीजिए गणपति जी के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन

गणपति महाराज के विशेष भक्तगण इन दिनों गणेश जी के प्रसिद्ध मंदिरों में भी दर्शन के लिए जाते हैं. इसलिए आज हम आपको गणेश जी के दर्शन हेतु कुछ प्रसिद्ध गणेश मंदिरों के विषय में बताने वाले हैं जहां आप इस गणेश चतुर्थी जाकर अपनी पर्व का आनंद दुगना कर सकते हैं.

मुंबई का "सिद्धिविनायक मंदिर"

भारत के मुंबई शहर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश जी का प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर भक्तजनों की भीड़ से भरा रहता है. कहा जाता है कि यहां स्थापित गणेश जी की मूर्ति भक्तों की मनोकामनाएं सुनती है और उन्हें पूरा करती है. यहां कई प्रसिद्ध हस्तियां भी गणेश जी का आशीर्वाद लेने आया करती हैं.

तमिलनाडु का "आदि विनायक मंदिर"

भारत की तमिलनाडु राज्य में कूथनूर शहर में स्थित आदि विनायक मंदिर भगवान गणेश जी का दूसरा सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर के नाम के अर्थ की बात करें तो, आदि शब्द का अर्थ होता है प्राचीन और आदि विनायक नाम को नर मुख विनायक के नाम से भी जाना जाता है. इसे भगवान का एक पवित्र रूप मानते हैं.

राजस्थान का "रणथंभौर गणेश मंदिर"

राजस्थान राज्य में स्थित है इस मंदिर को त्रिनेश गणेश माना जाता है. यह मंदिर लाल करौली पत्थर से बना है. जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसमें भगवान गणपति का पूरा परिवार दिखाई देता है. आप यहां कर भगवान गणेश जी के पूरे परिवार का आशीर्वाद ले सकते हैं.

श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति मंदिर

पुणे शहर में स्थित इस मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर के 10 दिवसीय आयोजन में मुख्यमंत्री भी आ चुके हैं. इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. इसकी कलाकृतियों को देखकर उसका अंदाजा लगाया जा सकता है. भक्तगण इसकी आकर्षक सुंदरता को देखकर भी यहां अधिक संख्या में आते हैं.

सिक्किम का "गणेश टोक मंदिर"

सिक्किम में 6500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गणेश टोक मंदिर में इस गणेश चतुर्थी आप दर्शन के लिए जा सकते हैं. इस मंदिर में आपकी इच्छा अवश्य पूरी होगी और आपका गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद अच्छे से मनाया जा सकेगा.

खजराना गणेश मंदिर, इंदौर

मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर में यह मंदिर स्थित है. यह गणेश जी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक हैं. धार्मिक मान्यताओं के लिए जाना जाने वाला यह मंदिर शहर का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ गणेश चतुर्थी के पर्व पर दर्शन के लिए आ सकते हैं.