Ganesh Ji naam: हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम देव के तौर पर पूजा जाता है. यही कारण है कि गणेश जी को किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले याद किया जाता है, ताकि व्यक्ति के किसी काम में कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके. इसी तरह से यदि आप भी अपने बच्चे का नाम गणेश जी के नाम पर रखते हैं, इससे आपके बच्चे पर गणेश जी की कृपा भी बनी रहती है. इसके साथ ही आपका बच्चा भगवान गणेश जी की छत्रछाया में रहता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको गणेश जी के 10 नाम और उनके अर्थ से रूबरू कराने वाले हैं, ताकि आपका बच्चा गणेश जी की तरह ही बलवान और बुद्धिजीवी हो. तो चलिए जानते हैं….

भगवान गणेश के नाम और उनका अर्थ
एकाक्षर ( एकल अक्षर)
मृत्युंजय ( मौत को हराने वाला)
नंदन (शिव का पुत्र)
प्रमोद (आनंद)
तरुण ( जिसकी कोई आयु ना हो)
ओमकार ( ओम के आकार वाला)
रुद्रप्रिय ( शिव का चहेता)
विनायक ( सबका भगवान)
शुभम ( शुभ कार्यों के भगवान)
प्रथम ( सबसे पहला)

अमित ( अतुलनीय)
अवनीश ( संपूर्ण विश्व में व्याप्त)
भीम ( विशाल)
देवव्रत ( सबकी तपस्या)
ईशान पुत्र (भगवान शिव का पुत्र)
कपिल ( पीले और भूरे रंग का)
अद्वैथ (अनोखा)
अनव ( मानवता से भरा हुआ)
अथर्व ( ज्ञान का भंडार)
गौरिक ( माता पार्वती का पुत्र)
ओजस ( प्रकाश से परिपूर्ण)
तक्ष ( मजबूत)
ये भी पढ़ें:- गणेश जी के धड़ से अलग हुआ सिर आखिर कहां गिरा? जानें
इस प्रकार आप अपने बच्चों को भगवान गणेश के अनेक कई नामों पर उसका नाम रख सकते हैं, भगवान गणेश के उपरोक्त नामों के अर्थ को जानकर आप अपने बच्चे को उसी तरह के संस्कार दे सकते हैं. इसी तरह से अपने बच्चे का नाम भगवान गणेश के नाम पर रखने पर आपको भगवान गणेश की कृपा भी प्राप्त होती है.