Gaur Gopal Das ke vichar: जीवन में कैसे रहें खुश? मोटिवेशनल स्पीकर गोपालदास से जानें इसका तरीका…

 
Gaur Gopal Das ke vichar: जीवन में कैसे रहें खुश? मोटिवेशनल स्पीकर गोपालदास से जानें इसका तरीका…

Gaur Gopal Das ke vichar: हमारे देश में वैसे तो कई सारे मोटिवेशनल स्पीकर्स मौजूद है, लेकिन संत गौर गोपाल दास उन चुनिंदा वक्ताओं में से एक हैं, जो ना केवल व्यक्ति को उनकी समस्याओं का समाधान बताते हैं, बल्कि कैसे कोई व्यक्ति सही रास्ते पर चलकर अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ा सकता है, इसको लेकर भी अपना वक्तव्य सुनाते हैं. यदि आप भी अपने जीवन में किसी समस्या से एकदम परेशान हो चुके हैं, और लाख कोशिश के बावजूद आप अपनी समस्या का हल नहीं ढूंढ पा रहे हैं,

तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको जाने-माने लेखक, शिक्षाविद, विद्वान मोटिवेशनल स्पीकर संत गौर गोपाल दास के विचारों से रूबरू कराने वाले हैं, जिनको पढ़कर आपको अवश्य ही अपने जीवन में सकारात्मकता महसूस होगी. तो चलिए जानते हैं…

संत गौर गोपाल दास के विचारों के बारे में

1. यदि आप अपने जीवन में किसी परिस्थिति से परेशान हो चुके हैं, आपको लगता है कि आप जीवन में कुछ अच्छा नहीं कर सकते, तब भी आपको हर परिस्थिति में यही सोचना है कि जीवन में दुख आना ही आना है, आपको हर चुनौती का सामना खुशी से करना है.

WhatsApp Group Join Now

2. जीवन में परेशानियों के आने पर व्यक्ति के पास केवल एक ही विकल्प होता है, वह है खुश होकर जीवन जीना.

3. जिस तरह से कोई भी हवाई जहाज धरती पर लैंड करता है और फिर उड़ता है, उस पर हमारा कोई बस नहीं होता, ठीक उसी प्रकार से हमारे जीवन में आने वाली समस्याएं भी हमारे हाथ में नहीं होती, लेकिन उनके साथ हमें कैसा व्यवहार करना है उन परिस्थितियों से कैसे सीखना है यह हमारे हाथ में होता है.

4. इस दुनिया में मौजूद हर व्यक्ति दुख झेल रहा है, इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपके आसपास का माहौल खुशी भरा रहे, अन्यथा जीवन में दुख सबके ही मौजूद है.

5. जीवन एक यात्रा है हमें रोजाना चलते ही रहना है और आगे बढ़ना है, हमारा व्यवहार ही हमें सफलता की सीढ़ी तक पहुंचाता है.

ये भी पढ़ें:- बागेश्वर बाबा ने जीवन में दु:खों को दूर करने का बताया है तरीका, पढ़ें उनके अनमोल विचार

6. केवल संत और साधु बनने के लिए आपको उनकी तरह वेशभूषा नहीं पहननी है, अगर वास्तव में जीवन में सुख पाना चाहते हैं तो अपने नजरिए को बदलें, ऐसा करने से आपको तुरंत ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा.

Tags

Share this story