comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलGuru ke upay: जिनकी कुंडली में कमजोर है गुरु, उन्हें जरूर करने चाहिए ये उपाय

Guru ke upay: जिनकी कुंडली में कमजोर है गुरु, उन्हें जरूर करने चाहिए ये उपाय

Published Date:

Guru ke upay: ज्योतिष में कहते हैं कि जिसका गुरु अच्छा उसका सब अच्छा. आपकी कुंडली में अगर गुरु अच्छा है तो क्या कहने लेकिन गुरु अगर ख़राब है तो बहुत कुछ झेलना पड़ता है. चलिए आज जानते हैं गुरु के ख़राब होने के लक्षण और उपाय

अगर आपका गुरु ख़राब है तो ये लक्षण आपमें होंगे…

1. गुरु ख़राब होने का सबसे बड़ा लक्षण है गुरुओं का आशीर्वाद नहीं मिलना या अच्छे गुरुजन नहीं मिलना…
2. गुरु ख़राब होने पर व्यक्ति को ज्ञान का अहंकार भी हो जाता है.
3. अगर आपका गुरु ख़राब है तो मान सम्मान में कमी होती है.
4. गुरु अगर आपसे प्रसन्न नहीं हैं तो आपके ज्ञान में वृद्धि नहीं होती है, या पढ़ाई अधूरी रह जाती है.
5. लड़कियों का गुरु ख़राब होने पर इनकी शादी देर से होती है या शादी होने में अड़चने आती हैं.
6. गुरु ख़राब होने पर व्यक्ति को पेट संबंधी, एसिडिटी, कैंसर, बीमारी होने का ख़तरा रहता है.
7. गुरु ख़राब होने पर व्यक्ति काम कम करता है और कल्पनाओं में ज़्यादा रहता है.
8. गुरु ख़राब होने पर व्यक्ति का पूजा पाठ में मन नहीं लगता.
9. गुरु ग्रह अगर ख़राब है तो व्यक्ति को सही ग़लत की पहचान नहीं रहती.

guruwar remedies
Image credit:- thevocalnewshindi

गुरु को ठीक करने के क्या हैं उपाय?

1. जिन लोगों का गुरु ग्रह कमज़ोर है उन्हें गुरुवार के दिन पीले कपड़े पहनने चाहिए.
2. गुरु को मज़बूत करने के लिए गुरुवार का व्रत करना चाहिए.
3. गुरु को प्रसन्न करने के लिए विष्णु जी पूजा करनी चाहिए.
4. गुरुवार को पीले रंग की मिठाई खानी चाहिए.
5. अपने गुरुजन और माता पिता का सम्मान करना चाहिए.
6. गुरुवार को केले की जड़ कि पूजा करनी चाहिये.
7. गुरु को मज़बूत करने के लिए रोज़ाना नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर नहाना चाहिए.
8. रोज़ाना हल्दी वाला दूध का सेवन भी करना चाहिये. सोना धारण करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- गुरुवार के दिन विष्णु संग लक्ष्मी जी की पाना चाहते हैं कृपा, तो इस तरह से करें शंख का प्रयोग

ये वो छोटे-छोटे उपाय हैं जिन्हें करके आप अपने गुरु को मज़बूत कर सकते हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...