Hartalika Teej Mehndi: कम समय में हाथों पर सजाएं मेहंदी के ये शानदार डिजाइन, झट-पट चढ़ जाएगा रंग

 
Hartalika Teej Mehndi: कम समय में हाथों पर सजाएं मेहंदी के ये शानदार डिजाइन, झट-पट चढ़ जाएगा रंग

Hartalika Teej Mehndi: हर त्योहार या शुभ अवसर के मौके पर महिलाएं हाथों पर मेहंदी सजाती हैं. मेहंदी को हाथों पर लगाकर महिलाएं हर पर्व को बेहद उमंग और उत्साह के साथ मानती हैं. ऐसे में यदि आप भी कल हरतालिका तीज के अवसर पर व्रत रखने वाली हैं. तो आज यानि हरतालिका तीज से एक दिन पहले आप अपने हाथों पर मेहंदी के ये चंद डिजाइन लगा सकती हैं.

ये भी पढ़े:- बप्पा के जन्मदिन पर लगाएं मेहंदी के ये डिजाइन, हाथों के साथ बढ़ जाएगी त्योहार की रौनक

जोकि बेहद सरल और कम समय में आपके हाथों की रौनक बढ़ा सकते हैं. कल हरतालिका तीज के दिन सुहागिन और कुंवारी कन्याएं अच्छे जीवनसाथी की तलाश में व्रत का विधि विधान से पालन करती है. ऐसे में यदि इस दिन आप श्रृंगार से पहले हाथों पर मेहंदी की यह डिजाइन सजाना चाहती हैं तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की मेहंदी के डिजाइन झटपट हाथों पर लगाने से कम समय में ही लग जाएगी मेहंदी.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखिए मेहंदी के आकर्षक डिजाइन

आप अपने हाथों पर मंडला आर्ट भी मेहंदी की डिजाइन के तौर पर लगा सकती हैं. इस मेहंदी को लगाने मैं ज्यादा समय नहीं जाता है, बल्कि 10 से 15 मिनट में आप मंडला आर्ट को मेहंदी के तौर पर लगा सकती हैं.

आप अपने हाथों पर कम समय में गोल टिक्की मेहंदी के डिजाइन भी लगा सकती हैं. इस तरह की मेहंदी को लगाने के लिए आपको केवल 10 से 15 मिनट ही गंवाने होंगे. इसके बाद आप अपने हाथों पर बेहद ही खूबसूरत गोल टिक्की की डिजाइन बना सकती हैं.

अपने हाथों पर गोल टिक्की की सिंपल और चेक वाली डिजाइन भी बना सकती है. इतना ही नहीं हाथों पर जल्दी मेहंदी लगाने के लिए आप हाथों के पीछे भी गोल टिक्की करके मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन लगा सकती है.

Tags

Share this story