Holi 2022: जानिए, देश के अलग-अलग राज्यों में किस तरह से मनाया जाता है रंगों का त्योहार?

 
Holi 2022: जानिए, देश के अलग-अलग राज्यों में किस तरह से मनाया जाता है रंगों का त्योहार?

Holi 2022: फाल्गुन मास में मनाया जाने वाली होली हर्ष व उल्लास का त्योहार है. इस पर्व का आगमन बसंत ऋतु से हो जाता है. लेकिन दुल्हड़ी व होली के दिन को भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है.

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 और 18 मार्च में होली की दुल्हड़ी तथा होली का पर्व मनाया जाएगा. चूंकि भारत विविधताओं का देश है, ऐसे में यहां होली भी विभिन्न प्रकार से मनाई जाती हैं.

भारत के हर राज्य में होली का पर्व अलग अलग प्रकार से मनाया जाता है. आप भी यदि जानने के इच्छुक है कि आपके राज्य में या फिर आपके पड़ोसी राज्य में होली किस तरह मनाई जाती हैं. तो आगे पढ़ना जारी रखें...

मथुरा में 'लट्टमार होली'

राधा और श्री कृष्ण की लीलाओं की स्थली है मथुरा तथा वृंदावन. यहां की होली विश्व भर में मशहूर है. नंदगांव से युवकों की टोली बरसाने आती हैं और वहां की महिलाओं पर रंग से होली खेलते हैं. वहां की महिलाएं युवकों की टोली पर लट्ट बरसाती हैं. हालांकि इस लट्ठमार होली से किसी को कोई चोट नहीं पहुंचती है.

WhatsApp Group Join Now

बिहार में 'फगुआ होली'

बिहार में बसंत पंचमी के उपरांत ही होली के गीत गाने शुरू हो जाते हैं, जिन्हें फाग कहा जाता है. प्रदेश में इसे फगुआ कहा जाता है. होली को फगुआ के नाम से मनाने वाले बिहार में सुबह धूल, कीचड़ से होली खेली जाती है. दोपहर को नहा कर रंग खेला जाता है. फिर शाम को गुलाल से लगाकर हर घर के दरवाजे पर फगुआ गया जाता है.

मध्यप्रदेश में 'भगोरिया'

मध्यप्रदेश के झाबुआ तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में होली का पर्व भगोरिया नाम से मनाया जाता है. कई राज्यों की तरह यहां पर भी पहले दिन होलिका तथा दूसरे दिन दुलहड़ी का पर्व मनाया जाता है. इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है. जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है.

राजस्थान की 'शाही होली'

राजस्थान राज्य में होली एक अलग ही अंदाज में मनाई जाती है. यहां होली के जुलूस में हाथी, घोड़े से लेकर शाही बैंड बाजे भी आया करते हैं. जिसे देखने के लिए लोग विदेश से आया करते हैं. मंदिरों तथा भवनों में लोकनृत्य होता है तथा उसी दौरान रंग देखने को मिलता है, यही कारण है कि इसे शाही होली कहा जाता है.

उत्तराखंड की 'कुमाऊं होली'

हर राज्य के भांति हो उत्तराखंड में भी कुमाऊं होली धूम धाम से मनाई जाती है. यहां होली का पर्व एक ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक उत्सव की भांति मनाते हैं. यहां दो महीने तक होली का त्योहार मनाया जाता है. यहां की होली को बैठकी होली, खड़ी होली तथा महिला होली के नाम से भी जानी जाती है.

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में होरी उत्सव, हरियाणा में धुलेडी, बंगाल में दोल यात्रा, गोंवा में शिमगो उत्सव तथा पंजाब में होला मोहल्ला के नाम से होली का पर्व मनाया जाता है.

Tags

Share this story