comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलHoli 2023: देश के अलग-अलग राज्यों में कैसे मनाते हैं होली का त्योहार? यहां जानें अनोखे राज…

Holi 2023: देश के अलग-अलग राज्यों में कैसे मनाते हैं होली का त्योहार? यहां जानें अनोखे राज…

Published Date:

Holi 2023: कल यानि 7 मार्च से लेकर 8 मार्च तक होली का पर्व मनाया जाएगा. होली का पर्व संपूर्ण भारतवर्ष में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है, चाहे कश्मीर हो या कन्याकुमारी, होली का पर्व एक ऐसा पर्व है जो भारतवर्ष के अधिकांश राज्यों में बेहद खुशी के साथ मनाया जाता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको होली से जुड़ी अनेक प्रथाओं और परंपराओं के बारे में बताने वाले हैं. जिनके बारे में जानकर आपको अवश्य ही होली के त्योहार की महत्ता के बारे में पता लगेगा. तो चलिए जानते हैं…

Holi 2023
Image credit:- unsplash

देश में कहां और कैसे होता है होली का आयोजन?

आपने उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन की होली के बारे में तो अवश्य सुना होगा, जहां लड्डू मार होली, लठमार होली और फूलों से होली खेली जाती है. जहां होली खेलने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं.

केरल राज्य में होली का त्योहार बेहद शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाता है, यहां हल्दी वाला पानी छिड़ककर एक दूसरे के साथ होली खेली जाती है और लोक गीतों पर नृत्य किया जाता है. केरल की होली को मंजुल कुली के नाम से जाना जाता है.

भारत के टूरिस्ट प्लेस गोवा में भी होली का त्यौहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है, जहां गोवा के शहर में रहने वाले लोग होली का त्योहार वदलो शिगमो के नाम से मनाते हैं, तो वहीं गोवा के ग्रामीण लोग धतोक शिगमो के नाम से होली मनाते हैं.

holi 2023
Image credit:- thevocalnewshindi

महाराष्ट्र में होली का त्योहार 1 दिन बाद रंग पंचमी के नाम से मनाया जाता है, इस दिन यहां विशेष पकवान के तौर पर पूरनपोली बनाई जाती है. होली के अगले दिन यहां पर रंग खेला जाता है.

राजस्थान राज्य में भी पारंपरिक लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रथाओं के आधार पर होली का पर्व मनाया जाता है. यहां दक्षिणी और उत्तरी राजस्थान में होली की प्रथाएं और परंपराएं बेहद अलग हैं, राजस्थान की शाही होली को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं.

उत्तर प्रदेश के शहर बनारस यानि काशी में भी बेहद रोचक तरीके से होली का पर्व मनाया जाता है. यहां श्मशान घाट में मौजूद राख से होली खेली जाती है, कहा जाता है कि काशी में श्मशान घाट पर खेली जाने वाली होली का धार्मिक महत्व है, जो भी व्यक्ति होली के समय में यहां चिता की राख से होली खेलता है, उस पर बाबा काशीनाथ का विशेष आशीर्वाद बना रहता है.

Holi 2023
Image credit:- thevocalnewshindi

देश के मणिपुर राज्य में होली का पर्व 5 दिनों तक आयोजित किया जाता है. जिसे यावल शंग के नाम से जाना जाता है. यहां होली के दूसरे तीसरे दिन लकड़ियों का दान मांगा जाता है और चौथे पांचवें दिन होली मनाई जाती है.

भारत देश के पंजाब में होली के अगले दिन होला मोहल्ला महोत्सव मनाया जाता है, इस दौरान जांबाज़ लोग अपनी स्टंट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, जिस कारण पंजाब में होली का त्योहार वारियर होली के नाम से जाना जाता है.

मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक में भी होली का पर्व बेहद उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जोकि जोकि कुछ-कुछ उत्तर भारत में खेले जाने होली की तरह ही आयोजित किया जाता है.

ये भी पढ़ें:- भारत में केवल इन 3 जगहों पर नहीं मनाया जाता है होली का त्योहार, ये है वजह…

पश्चिम बंगाल में होली वाले दिन लोग राधा और श्रीकृष्ण की पालकी को तैयार करके मुहल्लों में घूम आते हैं, इस दौरान रंग और ढोल नगाड़ों के साथ होली का त्यौहार मनाया जाता है.

देश के तेलंगाना राज्य में कामदेव की पूजा का प्रचलन है. यहां होली से आठ और नौ दिन पहले से ही होली के लिए चावल, पैसे, लकड़ी इत्यादि इकट्ठी करनी शुरू कर दी जाती हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Virat Kohli को इस दिग्गज ने बताया अहंकारी और घमंडी, कहा- “थोड़ा जमीन पर रहो”

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खतरनाक बल्लेबाज विराट...

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...