Janmashtami Mehndi Design 2022: हाथों पर लगाएं कान्हा के नाम की मेंहदी, देखकर हर कोई करेगा तारीफ

 
Janmashtami Mehndi Design 2022: हाथों पर लगाएं कान्हा के नाम की मेंहदी, देखकर हर कोई करेगा तारीफ

Janmashtami Mehndi Design 2022: कोई भी तीज त्योहार हो लड़कियां हाथों में मेहंदी लगाने का मौका नहीं छोड़ती हैं. हरियाली तीज हो या रक्षाबंधन मेहंदी लगाने का क्रेज हर लड़की के अंदर होता है. इतना ही नहीं मेहंदी तो सोलह श्रृंगार का एक हिस्सा है. जिसे करवाचौथ के दिन हाथों में लगाना जरूरी भी माना जाता है.

सुहाग का एक हिस्सा होने के कारण, मेहंदी हर पर्व पर सुहागिन महिलाओं द्वारा लगाई जाती है. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत करती हैं और श्रृंगार आदि करती हैं. विशेष तौर पर महिलाएं मेहंदी लगाती हैं, जो कि बेहद शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़े:- मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन, आपके हाथों को देंगे मॉडर्न लुक

WhatsApp Group Join Now

हर बार कुछ अलग करने वाले लोगों को मेहंदी डिजाइन में भी कुछ नयापन चाहिए होता है. तो आज हम आपको मेहंदी के कुछ खास डिजाइन बताने वाले हैं जो आपके हाथों को खूबसूरत बना देंगे. साथ ही इस जन्माष्टमी पर हाथों पर मेंहदी के ये डिजाइन लगाकर त्योहार की रौनक बढ़ा सकते हैं.

Janmashtami Mehndi Design 2022: हाथों पर लगाएं कान्हा के नाम की मेंहदी, देखकर हर कोई करेगा तारीफ

क्रिएटिव मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को देगी एक अलग लुक

कोई भी त्यौहार हो मेहंदी लगाना हर किसी को पसंद होता है. इस जन्माष्टमी आप अपने हाथों को एक बेहतरीन डिजाइन दे सकते हैं. क्रिएटिव मेहंदी डिजाइन में आप फूलों के साथ साथ मोर आदि डिजाइन बना सकते हैं. क्रिएटिव मेहंदी डिजाइन हाथों की उंगलियों को मेहंदी की न्यू डिजाइन से सजा सकते हैं. ऐसे आपकी मेहंदी का डिजाइन बेहद शानदार नजर आएगा.

फूलों की मेहंदी हमेशा देती है नया लुक

फूलों वाली मेहंदी की डिजाइन बनाना सबसे ज्यादा आसान है. फूलों वाली डिजाइन बनाने में समय भी काफी कम लगता है. इस डिजाइन को बनाने के बाद आपका डिजाइन का लुक खिल कर सामने आता है. इस फूल वाली मेहंदी डिजाइन में थोड़ा ट्वीस्ट देकर आपकी मेहंदी डिजाइन अट्रैक्टिव बन जाएगी.

बेल वाली मेहंदी डिजाइन कभी नहीं हुई है पुरानी

बेल वाली मेहंदी डिजाइन काफी समय से लोग लगाते हैं. इस मेहंदी डिजाइन में पूरा हाथ नहीं भरा जाता है बल्कि एक बेल लगाई जाती है जो कि काफी सुंदर होती है. इस बेल में कई तरीके के फूल बनाए जाते हैं. आप अलग अलग तरीके की बेल डिजाइन को मिक्स करके भी एक डिजाइन बना सकते हैं.

सुहागिन औरतों के लिए ब्राइडल मेहंदी रहेगी सबसे बेस्ट

जिन औरतों की नई-नई शादी हुई है, तो वह इस खास मौके पर ब्राइडल मेहंदी अपने हाथों में लगवा सकती हैं. ब्राइडल मेहंदी मेहंदी की सबसे अच्छी डिजाइन होती है. इस डिजाइन में कई तरीके के डिजाइन मिक्स होती हैं. जो कि देखने में काफी सुंदर और गहरी डिजाइन लगती है.

Tags

Share this story