Jaya kishori vichar: आपके भी जीवन की परेशानियां झटपट हो जाएंगी हल, केवल मानें जया किशोरी जी की ये बातें

 
Jaya kishori vichar: आपके भी जीवन की परेशानियां झटपट हो जाएंगी हल, केवल मानें जया किशोरी जी की ये बातें

Jaya kishori vichar: जानी मानी कथा वाचक जया किशोरी जी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. जया किशोरी जी जो कि एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनकी बचपन से ही भजन में विशेष रुचि थी. यही कारण है कि आज मात्र 27 वर्ष की उम्र में जया किशोरी जी ने भक्ति के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. हालांकि इनका नाम जया शर्मा था, लेकिन इनकी भक्ति भावना से प्रेरित होकर इन्हें जया किशोरी नाम से जाना जाने लगा. जया किशोरी जी को सुनने वाले आज देश में लाखों भक्त मौजूद हैं, यही कारण है कि लोग जया किशोरी जी के वचनों का काफी पालन करते हैं.

यदि आप भी जया किशोरी जी को सुनते हैं, तो आपको जय किशोरी जी के इन विचारों का पालन अवश्य करना चाहिए, ताकि आप अपने जीवन को सुचारू रूप से जी सके.

Jaya kishori vichar: आपके भी जीवन की परेशानियां झटपट हो जाएंगी हल, केवल मानें जया किशोरी जी की ये बातें
Image credit:- thevocalnewshindi

जहां पढ़ें जया किशोरी जी के अनमोल विचार

1. उनके मुताबिक व्यक्ति को कभी भी जीवन में निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी बुरे हादसे भी व्यक्ति को नए रास्तों पर ले जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

2. अगर व्यक्ति अपनी खराब आदतों को नियंत्रित कर ले, तो उसे इससे बड़ा जीवन में कोई आनंद प्राप्त नहीं होता.

3. व्यक्ति को कभी भी जिद और हठ नहीं करनी चाहिए, उसे हमेशा दृढ़ता की ओर कदम बनाना चाहिए.

4. व्यक्ति को हमेशा अपने जीवन में सफल होने के लिए अपने लक्ष्यों पर काम करना चाहिए, दूसरे की बातों में आकर आप कभी भी अपने जीवन का लक्ष्य हाथ से नहीं कर सकते.

5. व्यक्ति को इस दुनिया में सिर्फ ईश्वर के सामने ही सिर झुकाना चाहिए, इसके बदले ईश्वर कभी भी आपका सिर झुकने नहीं देगा.

6. व्यक्ति को विश्वास अवश्य करना चाहिए, ऐसा करने से वह अपना उजड़ा हुआ संसार दुबारा बसा सकता है.

ये भी पढ़ें:- बागेश्वर बाबा ने जीवन में दु:खों को दूर करने का बताया है तरीका, पढ़ें उनके अनमोल विचार

इसके अलावा यदि आप अपने जीवन में वास्तव में खुश रहना चाहते हैं और जीवन को सफलता के साथ जीना चाहते हैं, तो आपको दूसरे व्यक्तियों से अपनी कमाई, लव लाइफ, परिवार की बातें, अपना अगला लक्ष्य इत्यादि के बारे में किसी से कोई बात नहीं शेयर करनी चाहिए, अन्यथा आप अपने जीवन में कभी भी तरक्की की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते.

Tags

Share this story