Jyotish upay or totke: इस महीने इनमें से कर ले कोई एक उपाय, जीवन भर मिलता रहेगा लाभ

 
Jyotish upay or totke: इस महीने इनमें से कर ले कोई एक उपाय, जीवन भर मिलता रहेगा लाभ

Jyotish upay or totke: हिंदू धर्म में ज्योतिषीय उपायों का विशेष महत्व है. यही कारण है कि आज 21वीं सदी के इस युग में भी ज्योतिष उपाय और टोटके पर भरोसा किया जाता है.

ऐसा माना जाता है कि ज्योतिषीय उपाय आपके जीवन की परेशानियों को झटपट हल कर सकते हैं, साथ ही आपके जीवन में हर तरह की समस्याओं का समाधान भी देते हैं.

ऐसे में दिसंबर के महीने में आप कुछ एक बताए गए ज्योतिष उपाय अवश्य करें, जिससे आपको अपने जीवन की हर दिक्कत का हल प्राप्त हो सके. तो चलिए जानते हैं….

Jyotish upay or totke: इस महीने इनमें से कर ले कोई एक उपाय, जीवन भर मिलता रहेगा लाभ
Image Credit:- thevocalnewshindi

दिसंबर के महीने में जरूर करें ज्योतिष उपाय

इस महीने में आपको किसी पंडित से बातचीत करने के बाद भगवान शिव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इस महीने पर भगवान शिव के शिवलिंग पर जल अभिषेक करने और 108 बेलपत्र पर सफेद चंदन से ओम नमः शिवाय लिखकर आप अपने सारे कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

दिसंबर के महीने में शिव तांडव स्त्रोत और शिव लिंगाष्टकम स्रोत का जाप करने से भी आपके जीवन की परेशानियां हल हो जाती हैं.

दिसंबर के महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा के दिन यदि आप तुलसी की पूजा करते हैं, और शाम के समय तुलसी के आगे दीपक जलाते हैं, तो इससे आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Jyotish upay or totke: इस महीने इनमें से कर ले कोई एक उपाय, जीवन भर मिलता रहेगा लाभ
Image credit:- thevocalnewshindi

दिसंबर में पड़ने वाले गुरुवार के दिन यदि आप छोटी कन्याओं को पीले रंग की मिठाई खिलाते हैं और दक्षिणा देते हैं, तो इससे आपके जीवन में सुख शांति बनी रहती है.

इस महीने में आपको भगवान विष्णु को हल्दी की माला अर्पित करनी है और पीले रंग के वस्त्र धारण करने हैं. इससे आपके जीवन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें:- नौकरी और व्यापार में झटपट मिलेगी तरक्की, केवल अपनाएं ज्योतिष के ये अचूक उपाय

इस प्रकार 2022 का आखिरी महीना दिसंबर ज्योतिष दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस महीने में रवि, पंच महापुरुष और हंस योग बन रहे हैं, जो कि आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाने के लिए आवश्यक है.

Tags

Share this story