{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Kharmas 2023: खरमास के दिनों में इन कामों को करने से होता है लाभ, मिलती है सूर्य भगवान की कृपा

 

Kharmas 2023: हिंदू धर्म में खरमास के दिनों को बेहद खराब माना जाता है. इन दिनों में किसी भी प्रकार के कोई शुभ और मंगल कामों को अंजाम नहीं दिया जाता है. ऐसे में चैत्र के महीने में इस बार 15 मार्च से खरमास शुरू हो चुके हैं, जोकि करीब 14 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे. ऐसे में इन दिनों यदि आप किसी भी शुभ काम को करने की सोच रहे हैं, तो आपको 14 अप्रैल तक का इंतजार कर लेना चाहिए, क्योंकि खरमास में किए गए कामों का व्यक्ति को कोई भी पुण्य फल प्राप्त नहीं होता. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि खरमास के दिनों में किन कामों को करने से आपको फायदा होगा? तो चलिए जानते हैं…

खरमास के दिनों में किन कामों को करने से होगा लाभ

1. खरमास के दिनों में यज्ञ करना काफी पुण्य का काम माना जाता है.

2. इन दिनों यदि आप तीर्थ यात्रा करते हैं, तो ऐसा करने से भी आपको अवश्य फायदा होता है.

3. खरमास के दिनों में वैसे तो किसी शुभ काम को करने की अनुमति नहीं होती लेकिन अन्नप्राशन और प्रेम विवाह इत्यादि किए जा सकते हैं.

4. खरमास के दिनों में गौ माता को भोजन कराना और उनकी सेवा करना बेहद पुण्य का काम माना जाता है.

5. खरमास के दिनों में यदि आप अपने घर में हवन इत्यादि कराते हैं, तो ऐसा करने से आपके जीवन में माता लक्ष्मी अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं.

6. इन दिनों आप ब्राह्मण लोगों को भोजन इत्यादि कराते हैं, तो ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है क्या है.

ये भी पढ़ें:- खरमास के दिनों में जरूर करें ये काम, जीवन की हर मुश्किल झट से हो जाएगी हल

हालांकि खरमास के दिनों में आपको विवाह, गृह प्रवेश, नए व्यापार की शुरुआत, मुंडन, वाहन खरीदना, नई वधु का आगमन, सगाई, नये घर का निर्माण इत्यादि कामों को करने पर मनादि है.