Khatu shyam Holi: बाबा खाटू के मंदिर में शुरू हो गया होली का पर्व, जानें क्या है वहां खास?

 
Khatu shyam Holi: बाबा खाटू के मंदिर में शुरू हो गया होली का पर्व, जानें क्या है वहां खास?

Khatu shyam Holi: कलियुग के प्रमुख देवता के तौर पर पूजे जाने वाले बाबा खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है. इन दिनों जहां होली का आयोजन किया जा रहा है. बाबा खाटू श्याम के मंदिर में 1 मार्च से लेकर 4 मार्च तक होली मनाई जाएगी. जहां इन दिनों खासा भीड़ देखने को मिल रही है, माना जाता है जैसे-जैसे कलियुग बढ़ेगा, वैसे-वैसे बाबा खाटू श्याम की प्रसिद्धि बढ़ेगी. ऐसे में बाबा खाटू श्याम के मंदिर में खेली जाने वाली होली का विशेष महत्व है, जिसके बारे में हम सब को अवश्य जानना चाहिए. तो चलिए जानते हैं…

Khatu shyam Holi: बाबा खाटू के मंदिर में शुरू हो गया होली का पर्व, जानें क्या है वहां खास?
Image credit:- thevocalnewshindi

बाबा खाटू श्याम के मंदिर में होने वाली होली का महत्व

बाबा खाटू श्याम के मंदिर में इन दिनों लक्खी मेले का आयोजन किया गया है. जिसकी शुरुआत में सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया था. आपको बता दें इन दिनों बाबा खाटू श्याम की सजावट बंगाल से आए कलाकारों द्वारा की गई है,

ऐसे में बाबा खाटू श्याम जी इस रूप के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से यहां पधार रहे हैं. फाल्गुन महीने में बाबा खाटू श्याम का मंदिर बेहद सतरंगी तरीके से सजाया जाता है, जहां हर भक्त बाबा खाटू श्याम की भक्ति में रंग की भांति डूबा हुआ होता है.

WhatsApp Group Join Now
Khatu shyam Holi: बाबा खाटू के मंदिर में शुरू हो गया होली का पर्व, जानें क्या है वहां खास?
Image credit:- unsplash

बाबा खाटू श्याम के मंदिर में हर साल चंग धमाल और केसर की होली आयोजित की जाती है. इसके बाद बाबा खाटू श्याम के मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाती है. फागुन महीने में बाबा खाटू की महाआरती का भी आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें:- होली तक चलेगा बाबा खाटू श्याम का यह अद्भुत मेला, जानें इससे जुड़ा रोचक इतिहास

इस प्रकार बाबा खाटू श्याम के मंदिर में मनाई जाने वाली होली को देखने के लिए वक्त काफी समय पहले से ही यहां आना शुरू कर देते हैं, आज फिर बाबा खाटू के साथ होली के रंग खेल कर ही अपने आपको पवित्र मानते हैं.

Tags

Share this story