Kubereshwar Dham:यहां पहली बार होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा, 10 लाख लोगों के आने की अशंका, जानें पूरी जानकारी

 
Kubereshwar Dham:यहां पहली बार होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा, 10 लाख लोगों के आने की अशंका, जानें पूरी जानकारी

Kubereshwar Dham: भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में भोपाल में पहली बार पं. श्री प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से 10 जून से 14 जून तक 2 बजे से 5 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शहर का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन नरेला विधानसभा अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे करोंद स्थित 55 एकड़ मैदान में होगा। कथा में देशभर से लगभग 15 लाख लोगों के आने का अनुमान है। कथा स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 50 हजार वर्ग फीट में 3 वॉटरप्रूफ डोम लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही कथा स्थल के समीप ही 200 एकड़ के क्षेत्र में वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

पं. मिश्रा के भोपाल आगमन पर निकलेगी शोभा यात्रा

पं श्री मिश्रा दिनांक 9 जून 2023 को भोपाल पहुंचेंगे। इस अवसर पर नरेला विधानसभा अंतर्गत अन्ना नगर से कैलाश नगर, रचना नगर, ओल्ड सुभाष नगर, पंजाबी बाग, परिहार चौराहा, अशोक विहार, महामाई बाग, स्टेशन, चांदबड, सेमरा मंडी, सुभाष कॉलोनी, सम्राट कॉलोनी होते हुए विवेकानंद पार्क अशोका गार्डन तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

WhatsApp Group Join Now

घर-घर होगा रूद्राक्ष का वितरण

श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके विशेष इंतजाम किये गये हैं। रूद्राक्ष वितरण को लेकर ऑन लाइन पंजीयन व्यवस्था की गई है। आमंत्रण पत्र पर दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन एवं मिस्डकॉल कर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के पश्चात पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा अभिमंत्रित रूद्राक्ष घर-घर बांटे जायेंगे।

कौन हैं प्रदीप मिश्रा

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म मध्य प्रदेश के सीहोर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। इनका उप नाम रघु नाम है। वहीं इनके पिता का नाम रामेश्वर दयाल मिश्रा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पंडित प्रदीप मिश्रा ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। वे स्कूल में पढ़ाने के साथ साथ पंडिताई भी करना शुरू कर दिए। वे पहले भागवत कथा करते थे उसके बाद कोरोना काल में शिवपुराण करने लगे। वे कथा के दौरान भक्तों को समस्याओं से निजात पाने का उपाय भी बताते हैं। इसी कारण पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रसिद्धि धीरे-धीरे बढ़ने लगी और आज इनके करोड़ों की संख्या में फालोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें: Train Accident- देश के इन भीषण हादसों में गवाई कई लोगों ने जान, जानें 5 खतरनाक ट्रेन एक्सीडेंट के बारें में

Tags

Share this story