{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Laxmi Blessings: आपके इन गुणों से प्रभावित होकर कृपा बरसाती हैं देवी लक्ष्मी, करती हैं हर दु:ख दूर

 

Laxmi Blessings: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी धन की देवी कहलाती हैं. माना जाता है कि जो व्यक्ति उन्हें प्रसन्न कर लेता है उसे कभी जीवन में आर्थिक परेशानी नहीं उठानी पड़ती है. ऐसे में माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं.

हालांकि हर कोई देवी को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार की पूजा करते हैं, तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. लेकिन आप कुछ सामान्य नियमों से ही माता लक्ष्मी की कृपा को प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने अंदर इन विशेष गुणों की अभिव्यक्ति जगाने होगी.

यदि आप इन तीन बातों को मानते हैं तो माता लक्ष्मी की कृपा आप पर जरूर बरसेगी. साथ ही आपके जीवन में समृद्धि और यश भी बना रहेगा. ज्योतिष शास्त्र तथा धार्मिक शास्त्र के मुताबिक यह तीन बातें निम्नलिखित हैं.

दांपत्य जीवन में जरूरी है विश्वास

माना जाता है कि जिस घर में पति पत्नी के बीच आपसी रिश्ता मधुर होता है माता लक्ष्मी और घर में जरूर निवास करती हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए आपसी विश्वास का होना बेहद जरूरी है. यदि पति-पत्नी के बीच विश्वास है तो उनके बीच कभी भी झगड़ा या क्लेश नहीं होगा. ऐसे में माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी और आपके जीवन में आगमन जरूर करेंगी.

अन्न का सदा करें सम्मान, नहीं होगी कभी लक्ष्मी नाराज

धार्मिक शास्त्र के मुताबिक अन्न ईश्वर के समान माना गया है. अन्न कोई वस्तु नहीं बल्कि भगवान द्वारा प्रदान की गई बहुमूल्य औषधि है. ऐसे में भगवान द्वारा दिए गए इस प्रसाद का अपमान करना बेहद नुकसानदायक होता है. जिन लोगों के घरों में अनाज का सम्मान किया जाता है माता लक्ष्मी उनसे प्रसन्न होती है. इसके विपरीत जो लोग भोजन या अनाज का अनादर करते हैं माता लक्ष्मी उन पर कभी भी अपनी कृपा नहीं दिखाती हैं.

ये भी पढ़ें:- इन 4 कामों का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, माता लक्ष्मी भी हो सकती हैं रुष्ठ

मूर्खों से रहे दूर और बुद्धिमानों का करें सम्मान

माना जाता है कि जो लोग मूर्खों से दूर रहते थे और अहंकारियों की बातों में नहीं आते हैं, उनका जीवन सदा खुशहाल रहता है. इसके विपरीत बुद्धिमानों के साथ रहने वाले और उनका सम्मान करने वाले लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है. ऐसे लोगों का साथ मनुष्य रूप में स्वयं माता लक्ष्मी देती हैं.